अपराधबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
मेले में श्रद्वालुओं के गहने चोरी करने वाली महिला को किया गया गिरफ्तार

बीकानेर से डॉ. राम दयाल भाटी की रिपोर्ट
पुलिस थाना देशनोक
पुलिस थाना देशनोक की बङी कार्यवाही ।
देशनोक मेले में आये लाखों श्रद्वालुओं के बीच भीडभाड का फायदा उठाकर चोरी करने वाली महिला को किया गया गिरफ्तार ।
गिरफ्तार महिला से करीबन एक लाख पच्चाीस हजार कीमत के सोने के जेवरात बरामद ।
गिरफ्तारशुदा आरोपीया से गहनता से अनुसंधान व पुछताछ जारी ।
पुलिस महानिरीक्षक, बीकानेर रेंज, बीकानेर श्री ओमप्रकाश आईपीएस, श्री कावेन्द्र सिंह सागर आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर व श्री कैलाश सिंह सान्दू आरपीएस अति पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर के निर्देशानुसार श्री हिमांशु शर्मा आरपीएस वृत्ताधिकारी नोखा के निकटतम सुपविजन में थानाधिकारी श्रीमति सुमन शेखावत उनि मय टीम द्वारा तुरन्त कार्यवाही करते हुए मां करणी जन्मोत्सव झांकी के दौरान लाखो श्रद्वालुओ के बीच तुरन्त प्रभाव से अज्ञात महिला की पहचान कर दस्तयाब कर महिला 1. किरण देवी पत्नी विनोद उम्र 32 साल जाति बावरी निवासी वार्ड नम्बर 41 सुरेषिया बस्ती बिजली बस्ती के पास पुलिस थाना हनुमानगढ़ जक्शंवन जिला हनुमानगढ़ को गिरफतार किया जाकर कब्जे से सोने के जेवरात कीमत करीबन 1,50,000/- रूपये (एक लाख पचास हजार) के जब्त किये गये। उक्त महिला मन्दिर परिसर में भीड भाड को देखकर दर्शनार्थी महिलाओं का ध्यान भटकाकर मौका पाकर गले से चेन, माला, मूर्तिया, लोकेट आदि जेवरात झपटा मारकर चोरी कर लेती है। उक्त महिला आरोपी से अन्य चोरी की वारदातों के संबंध मे विस्तृत पुछताछ व अनुसंधान जारी है।
पुलिस टीम-1.श्रीमती सुमन शेखावत उनि थानाधिकारी पुलिस थाना देशनोक
2.श्री हनुमन्तसिंह सउनि पुलिस थाना देशनोक जिला बीकानेर।
3.श्री राजेन्द्र कानि 876 पुलिस थाना देशनोक जिला बीकानेर।
4.श्रीमती सुमन मकानि 1721 पुलिस थाना देशनोक जिला बीकानेर।