देशब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़राजनीतिराज्यहरियाणा

ओमप्रकाश यादव ने तीसरी बार नारनौल से विधायक बनने पर मतदाताओं का किया आभार व्यक्त

*लोगों के आशीर्वाद और प्यार ने एक बार फिर विधायक बनाया है-ओम प्रकाश यादव नारनौल के विकास कार्य के लिए जो भी प्रोजेक्ट पाइपलाइन में है उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा*

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार

 

नारनौल 9 अक्टूबर

 पूर्व मंत्री एवं नारनौल के विधायक ओमप्रकाश यादव ने तीसरी बार विधायक बनने पर सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है। श्री यादव ने कहा कि लोगों के आशीर्वाद और प्यार ने एक बार फिर से उन्हें विधायक बनाया है। चुनाव के बाद कोई भी जनप्रतिनिधि पूरी जनता का प्रतिनिधि होता है, उसमें कोई पक्ष तथा विपक्ष नहीं होता।

               *उन्होंने कहा कि नारनौल विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्य के लिए जो भी प्रोजेक्ट पाइपलाइन में है, उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। इसके अलावा भविष्य की रूपरेखा तैयार करके नया प्रोजेक्ट लाने का कार्य सरकार करेगी। उन्होंने कहा कि हर कार्य जनता की सलाह से किया है आगे भी इसी परिपाटी पर आमजान की सलाह पर विकास कार्य होंगे।*

            उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा प्रयास किया है कि हर व्यक्ति के कार्य करूं। उन्होंने कहा कि जो विकास कार्य पूरे नहीं हुए हैं, उसे और अधिक क्षमता के साथ पूरा किया जाएगा। उनके द्वारा 24 घंटे आमजन के लिए खुले हैं। जनता की सेवा के लिए वह हमेशा तत्पर रहेंगे।

उन्होंने कहा कि कोई भी नागरिक उनसे सीधे आकर मिल सकता है, किसी को साथ लाने की जरूरत नहीं है हर नागरिक उसका अपना नागरिक है। इस मौके पर लोगों ने उनके आवास पर मिठाई खिलाकर मुबारकबाद दी व जीत की खुशी मनाई।

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button