देशब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़राजनीतिराज्यहरियाणा
अटेली विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी आरती सिंह राव का गांव छापड़ा सलीमपुर में फुल माला पहनाकर किया जोरदार स्वागत

अटेली 15 सितंबर (सतीश कुमार शर्मा)
आज अटेली विधान सभा क्षेत्र के गांवों मे आरती सिंह राव का जोरदार स्वागत l इस दौरान लोगों ने फूल मालाओं एवं लड्डूओं से तोल कर उनका स्वागत किया l जनता का रुझान देखने से ऐसा लगता है क़ी भाजपा प्रत्याशी आरती राव भारी बहुमत से विजयी होंगी और अवश्य विधान सभा मे पहुँच कर अटेली हलके के लिए जनहित के कार्य करेंगी ।आज उन्होंने छापड़ा, सुरानी, सरायबहादुर, मिर्जापुर, श्यामपुरा, कुंजपुरा, भीलवाड़ा, ताजपुर, फहतेपुर, तथा तोबड़ा आदि गांवों का दौरा किया इस दौरान उनके साथ विधायक सीताराम,वासुदेव यादव अशोक मण्डल अध्यक्ष बाछौद, एस. सी. मोर्चा अध्यक्ष कर्मवीर, कृष्ण शर्मा मण्डल अध्यक्ष अटेली, विकास यादव, विक्रम सरपंच, बजरंग शर्मा, मंजीत, मुकेश यादव, बाबूलाल सहित अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Subscribe to my channel


