ब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़शिक्षाहरियाणा

सेवानिवृत्त आईएएस डॉ राजरूप फूलिया द्वारा नारनौल के अंबेडकर भवन में नवनिर्मित पुस्तकालय का हुआ उद्घाटन

हरियाणा अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी कल्याण संघ के सौजन्य से हुआ पुस्तकालय का निर्माण

 

नारनौल 25 अगस्त (सतीश कुमार शर्मा)

 

 हरियाणा अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी कल्याण संघ की वार्षिक आमसभा के अवसर पर आज डॉ बी आर अंबेडकर भवन मालवीय नगर में अनुसूचित जाति समाज के बच्चों के लिए लगभग पचास सीटों की लाइब्रेरी का उद्घाटन मुख्य अतिथि सेवानिवृत आईएएस डॉ राजरूप फूलिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर जयपुर के प्रसिद्ध साहित्यकार रतनलाल सांभरिया जी द्वारा संघ को भेंट की गई बाबा साहेब की बैठी प्रतिमा का भी अनावरण मुख्य अतिथि द्वारा किया गया।

         *इस अवसर पर जिला महेंद्रगढ़ के विभिन्न गाँवों से सैकड़ों प्रबुद्ध लोगों ने कार्यक्रम में शिरक़त की।कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य महासचिव रामकिशन मरोड़िया व जयसिंह नारनौलिया ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ राजरूप फूलिया ने बताया कि आज बच्चों को शिक्षा की तरफ़ ज्यादा से ज्यादा ध्यान देना चाहिए। शिक्षित व समझदार लोगों को समाज के जरूरतमंद लोगों के लिए आवश्यक वस्तुएं मुहैया करवानी चाहिए। पुस्तकालय का खोले जाना इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।*

         कार्यक्रम में राजस्थान से पहुँचे विशिष्ट अतिथि संदीप नेहरा ने बाबा साहेब की पत्रिका मूकनायक व बाबा साहेब की तत्कालीन लाइब्रेरी राजगृह में 50 हजार पुस्तकों के संदर्भ में सदन को बताया व उनकी सफलता का श्रेय पुस्तकों को ही दिया। संघ के प्रधान राजपाल गोरा ने अपने अध्यक्षीय भाषण में अतिथिगणों का धन्यवाद किया। संघ के पूर्व प्रधान जयनारायण ने आज के उद्घाटन समारोह में खुशी के अवसर पर भावुक होते हुए सभी दानदाताओं व सहयोगियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

             *कार्यक्रम को मानसिंह नूनीवाल, रोशनी देवी, प्रेम यादव, भूप सिंह भारती, सुरेश सरोहा, कंवर सिंह नेता जी, डीईईओ सुभाष सामरिया आदि वक्तागणों ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर विशेष रूप से मुख्य अतिथि ने बच्चों व लोगों को बाबा साहेब व महापुरुषों की पुस्तकें भेंट की ।*

             इस अवसर पर डॉ अशोक कुमार सीएमओ, विकास चौहान, आजाद सिंह, सतीश तंवर, आर एस नाहर, बाबूलाल तौंदवाल, मुकेश नम्बरदार, अत्तर सिंह खींची, सुदेश देवी, लक्ष्मण सिंह खोड़, नरेश कुमार, ओमप्रकाश दायमा, मांगेराम खींची, रोहताश बबेरवाल, सतीश धानिया, सीताराम, राजबीर रंगा, रामानंद, राजकुमार निम्भल, विनोद कुमार, धर्मवीर कटारिया, भानीसहाय मांढैया, सुभाष आदि गणमान्य जन उपस्थित रहें ।

 

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button