धर्मब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़हरियाणा
राधा नाम संकीर्तन मंडल द्वारा अग्रसेन चौक नई मंडी पर गीता पाठ एवं राधा नाम का किया गया संकीर्तन

नारनौल 25 अगस्त
(सरजू यादव)
बीती रात्रि श्री राधा नाम संकीर्तन मण्डल दवारा अग्रसेन चौक नई मंडी पर गीता पाठ एवं राधा नाम संकीर्तन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल के संरक्षक चेतना जिंदल ने की। कार्यक्रम के मुख्य यजमान श्री वासुदेव सिंघल एवं साहिल सिंघल परिवार रहे।
*सर्वप्रथम पंडित श्री प्रेम भारद्वाज ने नवग्रह, गणेश्, बांके बिहारी, राधा-कृष्ण, भगवद् गीता एवं बालाजी महाराज का पूजन करवा कर मुख्य यजमान से पावन पवित्र ज्योत प्रज्वलित करवाई।*
उसके पश्चात् घनश्याम गर्ग ने गणेश वंदना, गुरु वंदना से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। चेतन जिंदल ने अष्टाध्यक्षालु गीता पाठ से गीता जी की महिमा बताई। सुरेंद्र यादव ने श्री कृष्ण कृपा अमृत पाठ का वाचन किया। मयंक गर्ग ने भगवद स्तुति एवं नौ श्लोकी गीता पाठ किया। शिव हरी यादव ने शांति सदभावना पाठ किया।
*गीता पाठ के पश्चात् भजनों का कार्यक्रम शुरू हुआ, जिसमें धारू राय ने राम कहानी सुनो रे राम कहानी के माध्यम से श्री राम की महिमा बताई। चेतन जिंदल, संतोष सैनी, वंदना सैनी, नेहा सैनी, संजय गोयल, वेद प्रकाश, दिव्या सिंघल ने भी भजनों के माध्यम से भगवान की महिमा का गुणगान किया और अंत में अनिल लख्खा ने धमाल सुना कर सभी को नाचने के लिए मजबूर कर दिया। अंत में आरती के बाद अमृतमयी प्रशाद वितरित किया गया।*
इस अवसर पर हिमांशु सिंघल, प्रभात फेरी संगठन से जोगिंद्र अग्रवाल, संदीप गोयल, चेतन जिंदल, भूपेश संघी, सीताराम चौबे, मयंक गर्ग, हेमू पटियाला, रामजी लाल मित्तल, राजीव पटीकरा, मीडिया प्रभारी सोमदेव शर्मा, जीओ गीता से सुरेंद्र यादव, शिव हरि, गोपाल संघी, नारायण सेवा समिति से वासुदेव सिंघल, विजय जैन, दयानन्द सैनी, सुनीता, सुमन, वासु, वंदना आदि सैकड़ों की संख्या में लोगों ने श्री राधारानी की महिमा का गुणगांन किया।
Subscribe to my channel


