खेलदेशब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़राजनीतिशिक्षाहरियाणा

भाजपा नेता कुलदीप यादव द्वारा अटेली विधानसभा क्षेत्र में निरंतर खेल सामग्री वितरित कार्यक्रम जारी 

 

अटेली : 25 अगस्त ( सतीश कुमार शर्मा)

 

  अटेली में युवाओं को खेल के प्रति जागरूकता पैदा कर मोबाइल व नशे पते से दूर बने इस बाबत भाजपा नेता व सरपंच एसोसिएशन खंड अटेली-नांगल के पुर्व प्रधान कुलदीप यादव ने मुहिम छेड़ी हुई है, इसके तहत युवाओं गांव गांव जाकर को खेल सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है कुलदीप यादव इसके लिए अपनी तरफ से टीम निर्धारित कर इसकी जिम्मेदारी सौंप रखी है इसी क्रम में अटेली शहर , ग्राम इसराना व ढाणा सहित अनेक गांवों में कुलदीप यादव द्वारा खेल सामग्री ( सम्पूर्ण किट ) का वितरण करवाया गया, इस दौरान पुर्व एडवोकेट सुरेश लाम्बा, पुर्व सरपंच इन्द्रजीत, जलेसिंह प्रधान, सरपंच बलराम गुर्जर, पुनीत बजाड़, भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सवितराज, बिट्टू लाम्बा,राजपाल कमांडो, महेश, विक्रम आदि उपस्थित रहे ।।

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button