सोमवार 26 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व श्री श्याम आस्था मंडल नारनौल के तत्वाधान में आप पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री एवं प्रसिद्ध समाजसेवी एडवोकेट रविंद्र सिंह मटरू के ढिल्लों निवास, एस पी कोठी के सामने महेंद्रगढ़ रोड पर सायं 8:00 से रात्रि 12:00 बजे तक बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है।
*मंडल प्रवक्ता मनोज कुमार वालिया ने बताया कि इस मौके पर शहर के जाने माने मशहूर कलाकारों द्वारा प्रभु का गुणगान किया जाएगा व वृंदावन की बहुत ही सुंदर-सुंदर मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की जाएगी l श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर रंग-बिरंगे फूलों से व विभिन्न प्रकार की रंग बिरंगी लाइटों से बाबा का भव्य दरबार सजाया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल प्रधान हरिओम गर्ग द्वारा की जाएगी। इस अवसर पर आप सभी सह परिवार इष्ट मित्रों सहित सादर आमंत्रित हैं।*