ब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़हरियाणा
रोटरी क्लब नारनौल द्वारा संचालित रोटरी रसोई के 5 वर्ष पूर्ण होने पर मनाया जा रहा रसोई अमृत उत्सव

नारनौल 24 अगस्त सतीश कुमार शर्मा
रोटरी क्लब द्वारा महावीर चौक पर संचालित रोटरी रसोई के 5 वर्ष पूर्ण करने पर अमृत उत्सव मना रही है। क्लब प्रधान विनोद चौधरी ने बताया कि पांच वर्ष पूर्व 2019-20 में तत्कालीन प्रधान विजय जिंदल के नेतृत्व में रोटरी क्लब द्वारा रोटरी रसोई का संचालन शुरू किया गया था। जिसके बाद से प्रतिदिन करीब 300 से 350 लोग भोजन ग्रहण करते हैं और पिछले वर्षों से आज तक लाखों लोग रोटरी रसोई पर मात्र 10 रुपए में भोजन प्राप्त कर अपना पेट भर चुके हैं।
*उन्होने बताया कि रोटरी रसोई के कुशल संचालन हेतु रोटरी सदस्यों के अलावा क्षेत्र के अन्य जागरूक नागरिक भी अपना समय समय पर अपना विशेष सहयोग प्रदान कर सेवा देते रहते हैं। शनिवार को रसोई के अमृत उत्सव के दौरान आप नेता एवं समाजसेवी रविंद्र मटरू, आरपीएस स्कूल की चेयरपर्सन पवित्रा राव ने अपने हाथों से रसोई पर लोगों को भोजन वितरित कर अपना सहयोग दिया। इनके अलावा भारत जिंदल ने अपने पुत्र सन्नी जिंदल के जन्मदिन पर रोटरी रसोई पर सेवा कर अपना योगदान दिया।*
इस अवसर पर पवित्रा राव ने भोजन सेवा करते हुए कहा कि अपने जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ आदि अपने किसी भी विशेष अवसर पर किसी जरूरतमंद की सेवा करने से अधिक पुण्य कर्म और कुछ नही हो सकता। रोटरी रसोई के माध्यम से प्रतिदिन जरूरतमंद लोगों का पेट भर रहा है। इसमें अगर हम अपनी ओर से कुछ सहयोग कर पाते हैं, तो यह हम सभी के लिए पुण्य कर्म है। रसोई के समापन पर सभी सहयोग कर्ताओं को उनके पुण्य सहयोग के लिए क्लब की ओर से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विनोद चौधरी, राजकुमार चैधरी, एडवोकेट राजकुमार यादव, नरेश गोगिया, विजय जिंदल, पवन यादव आदि मौजूद रहे।