अपराधब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़हरियाणा

नारनौल में व्यापारी पर फिरौती ना देने के कारण गोली चलाने वाले लंगडी गैंग के सरगना को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

नारनौल 23 अगस्त (सतीश कुमार शर्मा)

 

पुलिस को मिली कामयाबी, लँगड़ी गैंग के सरगना को किया गिरफ्तार। पुलिस कप्तान ने कल किया था 24 घण्टे में पकड़ने का वादा।

 *सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नारनौल के मानक चौक में दो दिन पूर्व रात के समय मिठाई व्यापारी द्वारा फिरौती ना देने पर दो बदमाशों ने गोली चला दी थी, जो कि उनको न लगकर साइड में जा लगी। इस पर व्यापारियों में पुलिस प्रशासन के विरुद्ध बड़ा भारी रोष था। व्यापारियों ने कल बाजार बंद करके जुलूस के रूप में लघु सचिवालय पहुंचकर जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपकर बदमाशों को तुरंत गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने को कहा। इस मौके पर एसपी साहब ने 24 घंटे में बदमाशों को गिरफ्तार करने का वादा किया था और उन्होंने यह वादा बखूबी निभा दिया और लंगडी गैंग के सरगना को उन्होंने गिरफ्तार कर लिया है। ताजा प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस उसको रिमांड पर लेने की तैयारी में हैं।*

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button