अपराधब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़हरियाणा

नारनौल में फिरौती नहीं देने पर दुकान में चलाई गोली

 

नारनौल 22 अगस्त ( सतीश कुमार शर्मा)

 

*नारनौल के मानक चौक में कल रात्रि लगभग 8:00 बजे हलवाई यूनियन के प्रधान रामबाबू अग्रवाल के भतीजे से फिरौती न देने पर कुछ बदमाशों ने उस पर जब वह अपनी दुकान पर बैठा था, गोली चला दी। हालांकि गोली उसे न लगी और बराबर में एक कार्टून में जा लगी। इस घटना के बाद व्यापारियों में बड़ा भारी रोष था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की तहकीकात की, उधर व्यापार यूनियन ने आज नारनौल बंद का आह्वान किया था। शहर के अंदर का जो मार्केट आजाद चौक मानक चौक पुल बाजार वह पूरी तरह बंद रहे। व्यापारियों का एक जुलूस आज पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारे लगाते हुए कि बदमाशों को गिरफ्तार करो, लघु सचिवालय में पहुंचा, जहां पर पुलिस अधीक्षक महोदय से मांग की गई कि वह कड़ा संज्ञान लेते हुए बदमाशों को तुरंत गिरफ्तार करें। नारनौल में महिलाओं के गले से चैन तोड़कर लूटने की काफी घटनाएं घट चुकी हैं। इसी प्रकार दुकानों में से गल्लों में पैसे चुरा के ले जाने वाले बच्चों का गैंग भी शहर में सक्रिय हैं। इन सभी पर पुलिस अधीक्षक महोदय को कड़ा निर्णय लेना चाहिए ताकि जनता शांति से रह सके और व्यापारी अपना व्यापार कर सके।*

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button