ब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़राजनीतिहरियाणा

पिछले दो सप्ताह से धरने पर बैठे कंप्यूटर ऑपरेटर की मांगों को सरकार तुरंत माने-राकेश यादव वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व जिला सत्र न्यायाधीश

नारनौल लघु सचिवालय में धरने पर बैठे कंप्यूटर ऑपरेटर्स की मांगों को राकेश यादव ने दिया अपना समर्थन

 

नारनौल 27 जूलाई (सतीश कुमार)

 

 वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व जिला सत्र न्यायाधीश राकेश यादव ने शनिवार को लघु सचिवालय में अपनी मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे कंप्यूटर ऑपरेटर को अपना समर्थन दिया। उन्होंने धरने पर जाकर कंप्यूटर ऑपरेटरों से मुलाकात की और कहां की इनकी सभी मांगे जायज है।

             *इस मौके पर धरने पर बैठे कंप्यूटर ऑपरेटर को संबोधित करते हुए राकेश यादव ने सरकार से कहा कि वे अपनी जायज मांगों को लेकर लगभग दो सप्ताह से धरने पर बैठे हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की गूंगी-बहरी सरकार धरने पर बैठे इन ऑपरेटर्स की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही। उन्होंने कहा कि कंप्यूटर ऑपरेटर का अपनी जायज़ समस्याओं को लेकर धरने पर होने के कारण आमजन को भी रोज़ाना के काम में समस्याएं उठानी पड़ रही है, लेकिन यह सरकार लोगों की समस्याओं की ओर भी कोई ध्यान नहीं दे रही है।*

               उन्होंने कहा कि सरकार शीघ्र ही इन कंप्यूटर ऑपरेटर की समस्याओं की ओर अपना ध्यान दे और उनसे संवाद कायम कर उनकी जायज मांगों को स्वीकार करके, सभी भाइयों को इनका हक देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी तथा वे स्वयं उनके समर्थन में खड़े हैं।

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button