देशब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़हरियाणा

शहीद हमारे लिए प्रेरणा के स्त्रोत गाँव झुंक व गाहड़ा के रेजांगला वीर शहीद व सैनिकों के परिवार को किया सम्मानित-कृष्ण राव

 

नारनौल 27 जूलाई (सतीश कुमार )

 

अखिल भारतीय यादव महासभा हरियाणा के युवा प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण राव व राजस्थान के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिनेश यादव ने गाँव झुंक व गाहड़ा के रेजांगला के वीर शहीद व सैनिकों के परिजनों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर उन्होंने गाँव झुंक के शहीद शेर सिंह जी के परिजनों को व गाँव गाहड़ा के शहीद लक्ष्मीनारायण के परिजनों को शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर उनका मान सम्मान किया ।
*इस मौके पर भारतीय यादव महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारीयों द्वारा अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर भी आवाज उठाते हुए कहा कि आज देश में 28 जातियों व धर्मों की रेजीमेंट कार्य कर रही है, लेकिन 26 करोड़ अहीर लम्बे समय से सेना में अपनी रेजीमेंट बनाने को लेकर संघर्ष कर रहे है।वीर अहीर सैनिकों ने 1857 की आजादी की लड़ाई से कारगिल युद्ध तक अपनी वीरता व शौर्य का अभूतपूर्व लौहा मनवाया है। लेकिन उसके बाद भी केंद्र सरकार सेना में अहीर रेजीमेंट का गठन नहीं कर पा रही है। ऐसे में अगर हमें सेना में अहीर रेजीमेंट का गठन करवाना है तो इसके लिए सभी को साथ मिलकर केंद्र सरकार के खिलाफ कड़ा संघर्ष करना होगा।*
इस अवसर पर हरियाणा युवा प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण राव ने कहा कि शहीद हमारे लिए प्रेरणा के स्त्रोत है , शाहदत देकर देश की माटी का कर्ज अदा किया । हमे वीर शहीदो के बलिदान से सीख लेनी चाहिए , शहीदों का जीवन हमारा पथ प्रदर्शक होता है, हम ऐसा कार्य करें कि शहीदों का बलिदान व्यर्थ ना जाए। शहीद किसी जाति व धर्म विशेष के नही होते, देश की आन बान की रक्षा के लिए जब भी जरूरत पड़ी यहां के रणबांकुरे देश के लिए शहिद हो गए।
इस अवसर पर राजस्थान युवा प्रदेश अध्यक्ष दिनेश यादव ने कहा कि ऐसे वीरों को सम्मान देते हुए उनके दिखाए देश भक्ति के रास्ते के साथ देश को तरक्की के रास्ते पर लेकर चलने का संकल्प हम सभी को लेना चाहिए , शहीदों का सम्मान किए बिना भारत माता का सम्मान करने की कल्पना नहीं की जा सकती है। यूं कहा जाए कि शहीदों का सम्मान ही सच्ची राष्ट्र पूजा है। हम भारत माता की सुरक्षा को लेकर सजग रहें। देश की सीमा पर सैनिक यह काम कर रहे हैं और देश के अंदर हम सब मिलकर करें। शहादत के सम्मान में एक फूल जरूर भारत माता के चरणों में चढ़ाया जाना चाहिए। इस अवसर पर ग्राम झुंक व गाहड़ा सहित अन्य स्थानीय मौजिज लोग उपस्थित रहे।

 

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button