ब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़हरियाणा

नारनौल में हुई अधिवक्ता परिषद की प्रान्त बैठक समाज में फैली कुरीतियों को मिटाने का दायित्व अधिवक्ता का- बोरिकर

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा

 

*नारनौल में हुई अधिवक्ता परिषद की प्रान्त बैठक समाज में फैली कुरीतियों को मिटाने का दायित्व अधिवक्ता का- बोरिकर*

*जिला अध्यक्ष मनीष वशिष्ठ ने किया सभी का स्वागत*

    अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद की हरियाणा प्रान्त परिषद की बैठक जिला बार एसोसिएशन के सभागार में आयोजित की गई। प्रान्त कार्यकारिणी ने इस बैठक के आयोजन का दायित्व अधिवक्ता परिषद जिला इकाई नारनौल को सौंपा था।

          *बैठक में अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के उत्तर क्षेत्रिय संगठन मंत्री श्रीहरि बोरिकर, उत्तर क्षेत्रिय मंत्री रणवीर सिंह खरकाली, अधिवक्ता परिषद हरियाणा के संरक्षक सतपाल सिंगला, प्रान्त अध्यक्ष चन्द्र पाल सिंह चौहान, प्रान्त महामंत्री अशोक कुमार सिरसी, प्रान्त कोषाध्यक्ष अजय शक्ति गोयल सहित हरियाणा के सभी जिलों के जिला अध्यक्ष, जिला महासचिव, कोषाध्यक्ष एवं उप-मण्डल इकाईयों के पदाधिकारी उपस्थित थे।*

               बैठक में प्रदेश अध्यक्ष चन्द्र पाल सिंह चौहान एवं महामंत्री अशोक कुमार सिरसी ने सभी जिला इकाईयों से उनके द्वारा किए गए कार्यक्रमों की जानकारी ली तथा आगामी कार्यक्रमों की सूचना दी।

 

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button