LIVE TVदेशब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़शिक्षाहरियाणा
कारगिल दिवस के अवसर पर आज दिनांक 26 जुलाई 2024 को 16 हरियाणा बटालियन NCC नारनौल के कमान अधिकारी कर्नल अक्षय माथुर साहब दवारा लार्ड कष्ण पब्लिक स्कूल सिमा में शहीदों के सम्मान में शहीदों की वीरांगनाओ को सम्मानित किया गया

नारनौल 26 जुलाई (सतीश कुमार)
कारगिल दिवस के अवसर पर आज दिनांक 26 जुलाई 2024 को 16 हरियाणा बटालियन NCC नारनौल के कमान अधिकारी कर्नल अक्षय माथुर साहब दवारा लार्ड कष्ण पब्लिक स्कूल सिमा में शहीदों के सम्मान में शहीदों की वीरांगनाओ को सम्मानित किया गया। इस दौरान 16 हरियाणा बटालियन NCC नारनौल के सूबेदार जसवीर सिंह, हवलदार प्रमोद सिंह और हवलदार करन सिंह उपस्थित रहे एवम लार्ड क्रष्ण पब्लिक स्कूल सिह्मा के चेयर मैन श्री प्रथ्वी सिंह, प्राचार्य श्री संदीप यादव और मनेजिंग डायरेक्टर श्री मनीष यादव भी कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे। लार्ड क्रष्ण पब्लिक स्कूल सिहह्मा के छात्र छात्राओं ने देश भक्ति गानों पर अपनी प्रस्तुती दी। इस अवसर पर ग्राम सिमा के शहीद लेफ्टिनेंट धर्म पाल सिंह यादव सिंह की धरम पत्नी श्रीमति तारा वती देवी और शहीद हेड कांस्टेबल शीश राम यादव की धरम पत्नी श्रीमति सुमित्रा देवी को कर्नल अक्षय माथुर द्वारा सम्मानित किया