ब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़राजनीतिहरियाणा
केंद्रीय बजट से हरियाणा को निराशा हाथ लगी बजट पढ़ते समय हरियाणा का नाम न लेना सबसे बड़ा दुर्भाग्य-राव नरेंद्र सिंह पूर्व मंत्री
*पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह का गाँव रसुलपुर में डोर टू डोर सम्पर्क , ग्रामवासियों का मिला भरपूर समर्थन*

नारनौल 25 जुलाई (सतीश कुमार )
हरियाणा के पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह ने बुधवार को विधानसभा क्षेत्र अटेली के गाँव रसूलपुर में डोर टू डोर के माध्यम से अटेली मांगे हिसाब कार्यक्रम के तहत जनसंपर्क किया, वहीं जनसंपर्क के माध्यम से भाजपा की पिछले 10 सालों की जनविरोधी नीतियों व कांग्रेस के संकल्पों के बारे में विस्तार से अवगत करवाया।गाँव में पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा फूल मालाओं व पगड़ी पहना कर उनका बड़े जोश व उत्साह से स्वागत किया गया।
*पूर्व मंत्री का गाँव में पहुंचने पर ग्रामवासियों द्वारा सर्वप्रथम सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके माध्यम से एक आवाज के साथ पूरा समर्थन देने का विश्वास दिलाया, वहीं उसके पश्चात गाँव में छोटी- छोटी सभाओं के जरिए आमजन से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना। इस अवसर पर पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह ने हाल ही पेश किए गए बजट पर बोलते हुए कहा कि केंद्रीय बजट से हरियाणा को सबसे बड़ी निराशा हाथ लगी, बजट पढ़ने के दौरान हरियाणा का नाम तक ना लेना बड़ा दुर्भाग्य का विषय है।*
उन्होंने कहा कि अगर इस बजट की बात करें तो इस बजट ने किसान, युवा, छोटे व्यापारी, मिडिल क्लास, गरीब, गृहणीयों सहित अन्य वर्गों को पूरी तरह से निराश किया है, क्योंकि लगातार महंगाई और बेरोजगारी की मार झेल रही जनता को किसी प्रकार की राहत नही दी गई। राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि किसानों के हाथ एक बार फिर खाली रहे और MSP की बात को लेकर यह बजट खामोश रहा व किसान सम्मान निधि की राशि में भी किसी प्रकार की बढ़ोतरी नही की गई, वहीं अगर बात रोजगार की करें तो बेरोजगारी पर नकेल कसने के कोई रोडमैप नजर नही आया केवल आंकड़ों की बाजीगरी करते हुए भाजपा ने बजट पेश करने की औपचारिकता निभाई है।