आजमगढ़उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यशिक्षा
आजमगढ़: सदर तहसील क्षेत्र के सिधारी में स्थित चंद्रशेखर इंटरनेशनल स्कूल में पौधरोपण किया गया

आजमगढ़ : धरती पर यदि वृक्ष होंगे, तो निश्चित ही हमारा जीवन भी होगा। वृक्षों से हमें जो प्राणवायु मिलती है, वह हमारे लिए काफी लाभदायक है। एक पेड़ मां के नाम पर हम लोग इस मुहिम को अभी और चलाएंगे और देशवासियों को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करेंगे यह बात प्रधानाचार्य फजल खान ने चंद्रशेखर इंटरनेशनल स्कूल बेलनाडीह सिधारी आजमगढ़ में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में व्यक्त किए। चंद्रशेखर इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक सचिदानंद सिंह ने बताया कि संस्था परिसर में नीम, आंवला पीपल एवं बरगद के पौधों का रोपण किया गया है। यह पेड़ जब बड़े ,होगे तो हमारे लिए उपयोगी होगे। उन्होंने कहा कि नीम के वृक्ष से निवोली होगी जो हमारे स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक होगी। उन्होंने कहा कि हम सभी को हर वर्ष कम से एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। एवं जब तक वह पौधा बड़ा नहीं हो जाता है। तब तक उस पौधे की एक बच्चे की तरह सेवा करते रहे। पौधारोपण कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि पृथ्वी पर वृक्षों का होना बहुत आवश्यक है। हम सभी धीरे-धीरे वृक्षों का विनाश करने में लगे हुए है और यदि समय रहते हमने इस पर रोक नहीं लगाई तो आगामी समय में हम सभी को तथा हमारी आने वाली पीढी को इसके भयाभह परिणाम भुगतने पडेगे। उन्होंने कहा कि अभी भी समय है, हम यदि जागरूक होकर इस धरा पर वृक्ष लगाते है तो हमारा पर्यावरण संतुलित रहेगा। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक सचिदानंद सिंह, प्रधानाचार्य फजल खान साहित स्कूली बच्चे भी मौजूद रहे।

Subscribe to my channel


