ब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़राजनीतिहरियाणा
भाजपा सरकार के काले कारनामो को उजागर कर रही है ” हरियाणा मांगे हिसाब ” पदयात्रा-अतेंद्र यादव प्रधान सरपंच संगठन नारनौल
अमरपुर जोरासी मंदिर मे मथा टेक लिया आशीर्वाद

नारनौल।20 जुलाई (सतीश कुमार )
नारनौल विधानसभा क्षेत्र से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ओर सरपंच एसोसिएशन के प्रधान सरपंच अतेंद्र यादव ने आज क्षेत्र के गांव अमरपुर जोरासी, ताजीपुर, नांगल शालू, ओर कारोता का दौरा कर घर-घर कांग्रेस ओर हर- घर कांग्रेस अभियान चलाकर ग्रामीणों को कांग्रेस पार्टी से अवगत कराया।
*सरपंच अतेंद्र यादव ने अमरपुर जोरासी मे मंदिर मे मत्था टेक कर आशीर्वाद लिया। सभी गाँवो मे उनका भव्य जोरदार स्वागत हुआ। उन्होंने कहा कि हरियाणा मे क़ानून व्यवस्था पूरी तरह से डगमगा चुकी है और तानाशाही सरकार चल रही है। सरकार कि विफलताओं को उजागर करने के लिए ही सांसद दीपेन्द्र हुड्डा प्रदेश में हरियाणा मांगे हिसाब पदयात्रा पर है।*
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव मे जबरदस्त प्रदर्शन करने के बाद हरियाणा मे कांग्रेस का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है ओर आने वाले विधानसभा चुनाव मे कांग्रेस प्रचण्ड बहुमत को प्राप्त करेगी। अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री डॉ रंगा 21 जुलाई को बावल मे लोकसभा सांसद चौधरी दीपेन्द्र सिंह हुड्डा की पदयात्रा का जोरदार स्वागत करेंगे। लोगों मे हरियाणा मांगे हिसाब पदयात्रा को लेकर भारी जोश और र उत्साह है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 15 बिन्दु पर भाजपा से जवाब मांगा है, जिनमे भ्रष्टाचार का मुददा हो या, बेरोजगारी का मुददा हो , महंगाई का मुददा हो, पुरानी पैन्शन बहाली का मुददा हो, राशन कार्ड व बी.पी.एल कार्ड का मुददा हो , परिवार आई.डी पोर्टल की समस्याओ से आम जनता का दुखी होना , ठेका प्रथा व निजिकरण को बढावा देना आदि शामिल है! इन सभी मुददो को हरियाणा के गांव व शहर में घर-घर तक पहुचाना है। इन मुददो को लेकर सांसद दीपेन्द्र सिहं हुडडा प्रत्येक विधानसभा में पद यात्रा कर जनजागरण अभियान चला रहे है।