ब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़राजनीतिहरियाणा

भाजपा सरकार में बढ़ती महंगाई से जनता परेशान

सब्जी से लेकर खाद्यान्न तक सब कुछ हुआ महंगा-अतेंद्र यादव सरपंच एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा

 

*नारनौल टुडे न्यूज़*

 *गरीबों की पहुंच से दूर होता जा रहा है आलू और टमाटर-अतेंद्र यादव*

नारनौल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और सरपंच एसोसिएशन के प्रधान सरपंच अतेंद्र यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नेतृत्व वाली केंद्र और प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के कारण देश व प्रदेश के लोग इस समय सब्जियों से लेकर खाद्यानों तक पर पड़ रही भयंकर महंगाई की मार से परेशान हैं।

           *नारनौल विधानसभा क्षेत्र के गांव सुराणा ओर नुनी मे घर-घर कांग्रेस, हर घर कांग्रेस अभियान चलाकर ग्रामीणों से रूबरू होते हुए सरपंच अतेंद्र यादव ने कहा कि महंगाई की यह मार सब्जियों के साथ-साथ चावल, दाल, आटा, तेल सहित रोजमर्रा की जरुरतों से संबंधित हर वस्तु पर देखने को मिल रही है। भाजपा सरकार में सभी के दाम इस समय आसमान छू रहे हैं। आम आदमी के लिए दो वक्त की रोटी भी मुश्किल हो रही है।*

         सरपंच अतेंद्र यादव ने कहा कि महंगाई नियंत्रण के प्रति सरकार की नीति खामियों भरी है, जो गरीबों के निवाले को छीनने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही लोगों को महंगाई से राहत दिलाने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दो माह बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है, इसके बाद महंगाई से परेशान जनता को राहत दिलाने का काम तेजी से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले साल तक 15 से 20 रुपये प्रति किलो के भाव से सब्जी मंडियों में बिकने वाला आलू इस समय 50 रुपये प्रति किलो के भाव तक अप्रत्याशित रूप से पहुंच चुके हैं, वहीं टमाटर के भाव सारे रिकार्ड तोड़ते हुए 120 रुपये किलो तक पहुंच गया है। जनता को राहत देने के नाम पर बड़े-बड़े वायदे करने वाले भाजपा की सरकार लोगों के जीवन को लगातार कठिन बनाती जा रही है।

          *वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अतेंद्र यादव ने कहा कि गृहिणीयों को अपने रसोई का खर्च चलाने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही उनकी चिंता पूरी तरह से दूर हो जाएगी। अतेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों से जनता पूरी तरह से आजिज आ गई है, अब वह इससे किसी भी कीमत पर छुटकारा पाना चाहती है। महंगाई से जूझ रहे लोगों का कहना है कि वर्तमान प्रदेश सरकार सिर्फ राहत भरी बातें करती है जमीनी स्तर पर राहत देने वाला कोई काम नहीं कर रही है।*

 

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button