ब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़राजनीतिहरियाणा

राव दान सिंह के घर पर ईडी की रेड राजनीतिक षडयंत्र-सरपंच अतेंद्र यादव

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा

 

*नारनौल टुडे न्यूज़*

नारनौल विधानसभा क्षेत्र से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ओर सरपंच एसोसिएशन के प्रधान सरपंच अतेंद्र यादव ने कहा है कि राव दान सिंह के बढ़ते कद को देख भाजपा सरकार बोखलाहट में है। भाजपा सरकार तानाशाह बन कर सरकारी एजेंसीयो का दुरुपयोग कर विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है, जो कि लोकतंत्र की हत्या कर रही है। भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल हो गई है, इसी कारण तानाशाही पर उतर गई है।
*अतेंद्र यादव ने कहा कि इस तरह के छापें मारी से कुछ हासिल नहीं होने वाला अपितु कांग्रेस पार्टी और मजबूत हो कर उभरेगी।कांग्रेस राव दान सिंह के घर पर छापेमारी का पूरजोर तरीके से विरोध करती है और जल्द ही कांग्रेस सड़कों पर विरोध प्रदर्शन भी करेगी।*

 

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button