LIVE TVदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़हरियाणा
डॉ. कृष्णा कुमारी आर्या के 60वें जन्मदिन पर लोक संस्कृति एवं पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ आयोजित संगोष्ठी

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा
लोक संस्कृति संरक्षण प्रकोष्ठ नारनौल, इंद्रप्रस्थ लिटरेचर फेस्टिवल हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष, मातृशक्ति हरियाणा बाल संस्कार प्रमुख एवं मिशन महेन्द्रगढ़ अपना जल अभियान सदस्य डॉ कृष्णा कुमारी आर्या द्वारा अपने 60 वे जन्मदिवस के उपलक्ष्य में लोक संस्कृति संरक्षण प्रकोष्ठ कार्यालय में शिक्षा एवं संस्कृति संरक्षण संगोष्ठी का आयोजन किया गया और राष्ट्रीय अभियान एक पौधा माँ के नाम के तहत 61 पौधे वितरित किये गए व घर का बनाया हुआ केक काटा गया। शिक्षाविद एवं समाजसेविका डॉ कृष्णा कुमारी आर्या ने बताया की शिक्षा का प्रचार प्रसार व प्रकृति की सेवा उनके मिशन का महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है और मिशन महेन्द्रगढ़ अपना जल पारम्परिक जल श्रोतों व पर्यावरण संरक्षण के लिए पूर्व में कृत संकल्प है। उन्होंने बताया की जिला प्रशासन द्वारा एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम जोरशोर से चलाया जा रहा है जिसके तहत उस दिन अन्य स्थानों पर भी पौधे वितरित किये गए और 101 पौधों का दान किया गया।ममाज टीम सदस्या व मातृशक्ति हरियाणा बाल संस्कार प्रमुख डॉ कृष्णा आर्या ने अपने जन्मदिन पर राजकीय माध्यमिक विद्यालय इक़बालपुर नंगली के जरूरतमंद छात्रों को इंग्लिश मीडियम की पुस्तकें खरीदकर देने हेतु 15000 रूपये का चैक विद्यालय मुखिया रणवीर सिँह को भेंट किया और साथ ही सभी साथियों को 2 पौधे और एक पुस्तक भेंट की गई। संगोष्ठी में ममाज परमानन्द दीवान एवं रविन्द्र कुमार सैन विशिष्ट वक्ता के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने मिशन प्रणेता डॉ जयकृष्ण आभीर व डॉ ज्योति आभीर द्वारा स्थापित मिशन महेन्द्रगढ़ अपना जल अभियान के कार्यों व विविध प्रकल्पों पर विस्तार से प्रकाश डाला एवं 1000 पौधे लगाने का संकल्प दिलाया। इस जन्मदिवस संगोष्ठी में ममाज टीम की तरफ से डॉ रविन्द्र सैन, प्रो परमानन्द दीवान, गीताबाई, सुशीलादेवी, ललिता यादव, उषारानी, सरोज कश्यप, सपना गुप्ता, शकुंतला, जयप्रकाश, अनुज, ललिता, सावित्री संघी, सिलोचना, सुषमा रानी, वर्षा, मौसम, वरदान, सनाया, विहान, आदित्य आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।