ब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़राजनीतिहरियाणा

जनता ने कांग्रेस व भाजपा को मौका देकर देख लिया एक बार आम आदमी पार्टी को भी प्रदेश में सेवा का मौका दें-रविंद्र सिंह मटरू

आजादी के 75 साल बाद भी प्रदेश की जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही*  *शहर में जगह-जगह कूड़े के ढेर, जल-भराव व ओवरफ्लो सीवरेज से जनता के हालात खराब

 

 

नारनौल 10 जुलाई (सतीश कुमार)

 

आजआम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री रविंद्र सिंह मटरू द्वारा आयोजित बदलाव जन- संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत आज नारनौल की अनाज मंडी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अनाज मंडी के सैकड़ो व्यापारीयों की उपस्थिति रही।

         *इस अवसर पर बोलते हुए आप नेता एवं प्रसिद्ध समाजसेवी रविंद्र मटरू ने कहा कि पिछले एक सप्ताह से नारनौल जिला महेंद्रगढ़ में उनकी बदलाव जन-संवाद यात्रा जारी है, जिसमें लोगों की भारी उपस्थिति हिस्सा लेकर अपनी तकलीफों को और परेशानियों को उनसे सांझा कर रही हैं। उन्होंने कहा की आजादी के 75 साल बाद भी जनता आज मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है। प्रदेश के लोगों को ना तो 24 घंटे बिजली, पानी मिल रहा है और ना ही अच्छी शिक्षा और अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही है।*

          आप पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री रविंद्र मटरु ने कहा कि जनता ने प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस व अन्य दलों को मौका देखकर देख लिया, लेकिन उन्होंने जनता की समस्याओं की कोई सुध नहीं ली। उन्होंने बताया कि एक तरफ हरियाणा है, जहां स्कूलों में न पीने का पानी, न बिजली और न शिक्षक है। इसी सी प्रकार सरकारी अस्पतालों में ना दवाइयां, ना आधुनिक मशीन, ना पर्याप्त डॉक्टर हैं। वहीं दूसरी तरफ आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली और पंजाब में स्कूल, अस्पताल, बिजली और पानी की समस्याएं दूर की है। इसलिए हरियाणा के लोगों को एक मौका हरियाणा के लाल अरविंद केजरीवाल को अवश्य देना चाहिए ताकि आम आदमी को दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर 300 यूनिट बिजली फ्री, 6 हजार रुपए बुढ़ापा पेंशन, मोहल्ला क्लीनिक के माध्यम से उनके मोहल्ले में आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं, सरकारी स्कूलों में प्राइवेट स्कूलों से भी बढ़िया माहौल के अंदर बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके।

            *रविंद्र मटरू ने बताया कि आज आम आदमी पार्टी भाजपा, कांग्रेस के बाद प्रदेश में तीसरा मजबूत विकल्प है। उन्होंने अनाज मंडी में हल्की सी बारिश में पैदा होने वाली जल भराव की समस्या, शहर के अंदर काफी वार्डों व मोहल्ले में पानी भरने, कूड़े के जगह-जगह ढ़ेर र होने तथा पूरे शहर में सीवरेज के ओवरफ्लो होने जैसी समस्याओं के लिए यहां के प्रतिनिधियों को अक्षम बताते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में शहर के लोगों की जरा भी सुध नहीं ली। उन्होंने कहा कि जनता ने यदि उन्हें मौका दिया तो वो उनके विश्वास पर खरे उतरेंगे और शहर की तकदीर और तस्वीर बदल के रख देंगे, ऐसा वो उनको विश्वास दिलाते हैं।*

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button