देशब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़राजनीतिहरियाणा
भारत में श्रद्धालुओं की जान इतनी सस्ती क्यों – आम आदमी पार्टी नेता रविंद्र सिंह मटरू
अंधविश्वास को बढ़ावा देने वाले ढोंगी पाखंडी बाबाओ पर सरकार लगान कसे

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा
*नारनौल न्यूज़*
आम आदमी पार्टी वरिष्ठ नेता रविंद्र सिंह मटरू ने बताया कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ से 120 से भी अधिक लोगों की मृत्यु हो गई , जो पूरे देश के लिए बेहद ही पीड़ादायक समाचार हैं। यह घटना बताती है कि गरीबों की जान कितनी सस्ती है।
*आम आदमी पार्टी नेता रविंद्र सिंह मटरू ने बताया कि आज के युग में कई ढोंगी पाखंडी धर्म का चोला ओढ़कर अपने आप को भगवान बताते हैं। ऐसे फर्जी बाबा जो अपने आप को भगवान बताते हैं इनके सत्संग में ज्यादातर गरीब और दुखी लोग ही जाते हैं। उन्होंने भारत सरकार से मांग करते हुए कहा कि ऐसे पाखंडी जो अपने आप को परमात्मा बताते हैं, इन पर कोई नर्मी ना बरती जाए और ऐसी सत्संगों को पाबंद करें तथा हाथरस कांड के पीड़ितो को ज्यादा से ज्यादा मुआवजा शीघ्र उपलब्ध कराया जाए।*
हाथरस कांड मारे गए 120 से अधिक लोगों की स्मृति में शुक्रवार को ढीलो निवास पर भाई रविंद्र मटरू व उनके साथियों ने दो मिनट का मौन कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।