ब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़राजनीतिहरियाणा

नारनौल के गौरव व सम्मान के लिए आज से नारनौल जोड़ो संकल्प यात्रा की करेंगे शुरुआत-प्रदीप यादव एडवोकेट वरिष्ठ कांग्रेस नेता

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा

 

*नारनौल टुडे न्यूज़*

*नारनौल के गौरव व सम्मान के लिए आज से नारनौल जोड़ो संकल्प यात्रा की करेंगे शुरुआत-प्रदीप यादव एडवोकेट वरिष्ठ कांग्रेस नेता*

 नारनौल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं कांग्रेस की टिकट के प्रबल दावेदार प्रदीप यादव एडवोकेट ने शनिवार को स्थानीय होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वे नारनौल के गौरव सम्मान एवं स्वाभिमान के लिए 7 जुलाई रविवार से नारनौल जोड़ो संकल्प यात्रा की शुरुआत करेंगे। यह यात्रा गांव खानपुर से शुरू होकर क्षेत्र के सभी बड़े गांवों में तथा शहर के हर वार्ड में जाएगी।

           *प्रदीप यादव ने कहा कि यह यात्रा उनके पैतृक गांव खानपुर से 7 जुलाई रविवार को सुबह 7:30 बजे शुरू होगी। इसके बाद यह ढ़ाणी मामराज, कांवी, ढ़ाणी बाठोठा, मांदी, जोरासी, कारोता, नांगल शालू, कोजिंदा, मंढ़ाना, सेका, भूषण खुर्द, भूषण कलां व शोभापुर होते हुए आगे जाएंगी।*

             उन्होंने बताया कि वे पिछले 25 साल से कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए हैं तथा कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाही हैं। इसलिए अबकी बार विधानसभा चुनावों में वो नारनौल से कांग्रेस के टिकट के प्रबल दावेदार हैं। उन्होंने कहा कि उनको अगर टिकट मिलती है तो वे नारनौल का विकास कार्यों के द्वारा पूरा मानचित्र बदल देंगे। उन्होंने कहा कि यदि किसी कारणवश टिकट नहीं भी मिला तो वे यहां से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी का पूर्ण समर्थन करेंगे तथा उसके लिए वोट मांगेंगे।

                *उन्होंने कहा कि प्रदेश में मौजूद भाजपा सरकार से हर वर्ग दुखी है तथा जनता इसे पीछा छुड़ाना चाहती है। परिवार पहचान पत्र और प्रॉपर्टी आईडी से आमजन परेशान है। उन्होंने कहा कि इस सरकार में किसान, मजदूर, कर्मचारी, व्यापारी, युवा एवं महिलाएं सभी वर्ग परेशान है। पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की जबरदस्त लहर है। आगामी विधानसभा चुनावों में प्रदेश में दो तिहाई बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनेगी।*

         इस अवसर पर संदीप गुप्ता नूनीवाल, डॉक्टर नरेंद्र श्रीवास्तव, श्री शिवनारायण मोरवाल, रमेश सैनी व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button