देशब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनमहेंद्रगढ़शिक्षाहरियाणा

विश्व प्रसिद्ध जादूगर सम्राट शंकर ने जादूगरी के जरिए दिया पर्यावरण संरक्षण व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश

दूसरे दिन नगराधीश मंजीत कुमार ने किया मैजिक शो का शुभारंभ पीजी कॉलेज में 30 जून तक हर रोज होंगे दो शो

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा

 

नारनौल, 28 जून। सूचना, लोक संपर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग के सौजन्य से विश्व विख्यात महान जादूगर शंकर सम्राट के शो के दूसरे दिन का शुभारंभ नगराधीश मंजीत सिंह ने किया। सम्राट शंकर ने कई जादूगरी की कला दिखाते हुए लोगों को अचंभित कर दिया। जादूगर ने कागज मोडक़र उसे असली के 500 रुपए के नोट में बदल डाला और उस 500 के नोट को रगडक़र 100-100 के नोटों की एक लड़ी बना दी। यह सीन आते ही तालिया की गड़गड़ाहट शुरू हो गई। इसी प्रकार जादूगर ने कई बेहतरीन अचंभित करने वाले कारनामे किए।

उन्होंने समाज सुधार को लेकर जादूगरी के जरिए संदेश दिया। उन्होंने नशा की प्रवृति, जल बचाओ, पेड़ लगाओ, बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ आदि विषयों पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए बेहतर समाज के निर्माण का संदेश दिया।

इस मौके पर जादूगर सम्राट शंकर ने कहा कि जादू एक ऐसी कला है, जिसे पूरा परिवार एक साथ बैठकर देखता है। यह सब योग और हाथ की सफाई का कमाल है। हमें योग जरूर करना चाहिए। जादू एक शुद्ध कला है। इसमें कुछ हिस्सा सम्मोहन का होता है और कुछ हाथ की सफाई होती है। वह जादू को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न शो के माध्यम से जादू की कला का संदेश जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में प्रभावी रूप से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे इस कला को आगे बढ़ाने के लिए दिल्ली स्कूल ऑफ मैजिक चला रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आज के समय में बच्चे व बड़े मोबाइल व टीवी से चिपके रहते हैं। इस कला को देखने के लिए आना चाहिए। यह कोई अंधविश्वास नहीं है बल्कि वह अंधविश्वास को कला के माध्यम से दूर करते हैं। इस अवसर पर सम्राट शंकर ने कई जादुई कलाओं का शार्ट प्रदर्शन किया।

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button