देशब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़राजनीतिहरियाणा
भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा कि प्रदेश सचिव सरिता जांगिड़ ने कल्याणकारी योजनाओं के लिए सीएम का आभार जताया

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा
*नारनौल टुडे न्यूज़*
*भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा कि प्रदेश सचिव सरिता जांगिड़ ने कल्याणकारी योजनाओं के लिए सीएम का आभार जताया*
भारतीय जनता पार्टी की ओबीसी मोर्चा कि प्रदेश सचिव सरिता जांगिड़ ने हरियाणा सरकार द्वारा बैकवर्ड क्लास के लिए की गई कल्याणकारी योजनाओं के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह का मुख्यमंत्री आवास में प्रदेश की टीम के साथ पहुंचकर आभार जताया है। साथ ही साथ उन्होंने करण देव कंबोज ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष एवं श्यामलाल जांगड़ा ओबीसी आयोग के मेंबर का भी धन्यवाद किया और कहा कि पिछड़ों को आगे बढ़ाने का सरकार का यह कदम ऐतिहासिक है।
*प्रैस को जारी ब्यान में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह ने दो दिन पहले ओबीसी के लिए क्लास वन व टू के लिए 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 27 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा करके एक बहुत बड़े वर्ग को जो अभी तक पिछड़ा हुआ था, उसे आगे लाने की नींव रखने का काम किया है।*
श्रीमती जांगिड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह ने ओबीसी वर्ग को रोजगार में “महत्वपूर्ण लाभ” देने के लिए क्रीमी लेयर के लिए वार्षिक आय सीमा 6 लाख रुपये से बढ़ाकर 8 लाख रुपये कर दी है। गुरुग्राम में आयोजित ‘ओबीसी मोर्चा सर्व समाज समरसता सम्मेलन’ में सीएम ने इस वर्ग के लिए अनेकों ऐतिहासिक घोषणाएं की हैं।
*ओबीसी मोर्चा कि प्रदेश सचिव ने कहा कि ग्रुप-ए और बी श्रेणी की नौकरियों में पिछड़े वर्ग के लिए रिक्त पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरने की घोषणा सीएम ने की है। उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ओबीसी समुदाय के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह सजग हैं। उन्हीं के नक्शे कदम पर चलते हुए सरकार ने हरियाणा में हर स्तर पर ओबीसी समुदाय को लाभान्वित करने की अपनी जिम्मेदारी निभाई है।*
श्रीमती जांगिड़ ने कहा कि सरकार की इन घोषणाओं से दूरगामी व सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। इन घोषणाओं से न केवल पिछड़े वर्ग के लोग विकास की धारा के साथ आगे बढ़ेंगे बल्कि इन फैसलों से समाज में समानता व समरसता भी आएगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नीति सबका साथ सबका विश्वास की रही है। हर वर्ग के कल्याण के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह लगातार घोषणाएं करके उनको लागू करवाने का काम कर रहे हैं, विधानसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी लोगों के आशीर्वाद से भारी बहुमत के साथ तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है।