ब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़हरियाणा

डी-प्लान को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त नारनौल ने ली अधिकारियों की बैठक

जनहित से जुड़े प्रोजेक्ट का प्रपोजल बनाकर भेजें- एडीसी दीपक बाबूलाल करवा* *सामान्य व एससी कंपोनेंट में मिला 14 करोड़ का बजट* 

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा

 

*नारनौल टुडे न्यूज़*

  अतिरिक्त उपायुक्त नारनौल दीपक बाबूलाल करवा ने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी डी-प्लान के तहत जनहित से जुड़े प्रोजेक्ट का प्रपोजल बनाकर भेजें। ये ऐसे होने चाहिए जिससे जनता को अधिक से अधिक फायदा हो। अतिरिक्त उपायुक्त आज लघु सचिवालय में डी-प्लान को लेकर अधिकारियों की बैठक में बोल रहे थे।

            *अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि ये प्रपोजल बनाते समय संबंधित जन प्रतिनिधियों की सलाह व सहमति जरूर लें। स्कूलों व स्टेडियम में सोलर पैनल के लिए भी योजना बना सकते हैं। इसमें ध्यान रहे कि रखरखाव की जिम्मेदारी होनी चाहिए। प्रपोजल सेल्फ ससपेंडेबल होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पार्कों में ओपन जिम के लिए भी कार्य करवाया जा सकता है।*

                उन्होंने बताया कि सरकार की तरफ से 14 करोड़ रुपए का बजट सामान्य व एससी कंपोनेंट में आया है। सभी कार्य सरकार के निर्देशानुसार नियमों के तहत किए जाएं। विकास कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाए। उन्होंने कहा कि जो भी ढांचागत विकास योजना बनाई जाए, उसमें यह सुनिश्चित करें कि वो जमीन विवादित ना हो। साथ ही उन्होंने सभी कार्य संपन्न होने के बाद पौधारोपण पर जोर देने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रपोजल स्वीकृत होते ही टेंडर प्रक्रिया शुरू करवाई जाएगी।

         *अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि अगले सप्ताह फिर से बैठक होगी। उसमें पिछले कार्यों का यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट लेकर आएं। इस बैठक में डीडीपीओ हरि प्रकाश बंसल व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।*

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button