ब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़हरियाणा

नारनौल में महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के लाभार्थियों को कब्जा प्रमाण-पत्र वितरण की शुरुआत कल से

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा

 

*नारनौल टुडे न्यूज़*

*नारनौल में सिंचाई मंत्री डॉ अभय सिंह यादव 266 लाभार्थियों को बांटेंगे कब्जा प्रमाण-पत्र*

*सोनीपत में राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह करेंगे शुरुआत*

          हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह 10 जून को सोनीपत में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के लाभार्थियों को वेब कास्टिंग के जरिए कब्जा प्रमाण-पत्र वितरण की शुरुआत करेंगे। वहीं जिला स्तर पर सिंचाई मंत्री डॉ अभय सिंह यादव ग्रामीण विकास विभाग की तरफ से 266 लाभार्थियों को लघु सचिवालय के नजदीक स्थित सभागार में कब्जा प्रमाण पत्र बांटेंगे। इस मौके पर नागरिक बड़ी स्क्रीन के जरिए मुख्यमंत्री के संबोधन को लाइव देखेंगे।

           *यह जानकारी देते हुए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं डीएमसी महावीर प्रसाद ने बताया कि प्रदेश सरकार ने महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती स्कीम के तहत 100-100 वर्ग गज के प्लाटों की रजिस्ट्री और कब्जा प्रमाण पत्र जैसे अन्य दस्तावेज वितरित करने का काम शुरु कर दिया है। जिला महेंद्रगढ़ के महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के लाभार्थियों को सभागार नारनौल में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीण विकास विभाग की तरफ से कब्जा प्रमाण पत्र बांटे जाएंगे।*

                उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने प्रत्येक जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में जिला महेंद्रगढ़ के 266 लाभार्थियों को प्लॉटों के कब्जा प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। इस कार्यक्रम में विभिन्न जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि इस जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभागार भवन में मुख्यमंत्री के राज्य स्तरीय कार्यक्रम को लाइव दिखाया जाएगा। लाभार्थियों को सभागार तक लाने की व्यवस्था जिला परिषद की ओर से की जा रही है। वहीं लाभार्थियों के लिए जलपान की व्यवस्था भी जिला परिषद की ओर से की जा रही है।

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button