बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

शहर में पानी की समस्या को देखते हुए टैंकरों से पानी शुरू करवाने की मांग 

ब्यूरो चीफ संतोष कुमार गर्ग बालोतरा राजस्थान

 

श्रीमान जिला कलेक्टर,

जिला बालोतरा।

द्वारा: अरुण चौधरी विधायक पचपदरा।

विषय: *शहर में पानी की समस्या को देखते हुए टैंकरों से पानी शुरू करवाने के सन्दर्भ में।*

विषयांतरगत निवेदन है कि वर्तमान समय में शहर के अंदर पीने के पानी के लिए त्राहि त्राहि मची हुई है सप्ताह से ज्यादा अन्तराल से पानी की सप्लाई होती है। प्रोजेक्ट की लाइन के फूटने पर इससे भी ज्यादा समय भी हो जाता है, ऐसी स्थिति मे लोगों को पीने के पानी की विकट समस्या उत्पन हो गई है विषेश तौर पर शहर की कच्छी बस्तियों में गरीब लोगो के लिए स्टोरेज के लिए टांको की व्यवस्था नहीं है। वार्डो मे गरीब लोगो के जल कनेक्सन नहीं है उनके लिए भी

दो माह पूर्व जलदाय विभाग द्वारा हर साल की भांति इस वर्ष भी गर्मियों मे पानी टैंकरों के टैंडर किए गए थे, लैकिन न जाने किन कारणों से यह व्यवस्था शुरूनहीं हो सकी है।

*आपसे जनहित में निवेदन है कि शहर में तुरंत पानी की व्यवस्था करवावें।*

भवदीय,

मदन राज चोपड़ा,

पुर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा,

बालोतरा। M 9414108192

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button