उत्तर प्रदेशदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़वाराणसी

उत्तर प्रदेश वाराणसी में ईदुल फित्र हर्लो उल्लास के साथ मनाया गया मुस्लिम भाइयों ने गले लगकर एक दूसरे को मुबारकबाद दी

वसीम अहमद वाराणसी

 

वाराणसी आज़ पूरे देश भर में ईदूल फित्र बड़े उल्लास के साथ मनाया गया बजरडीहा मखदूम बाबा ईदगाह पर ईद कि नमाज़ में उमड़ा जनसैलाब ईद के नमाज़ अदा करने के बाद दी एक दूसरे से लोग गले मिले और ईद कि मुबारकबाद दी इस दौरान देश में अमन चैन और देश कि तरक्की के लिए दूआए मांगी गई उत्तर प्रदेश के पूर्व मीडिया प्रभारी वसीम अहमद ने अपने परिवार संग ईदगाह पर ईद कि नमाज़ अदा करने गए नमाज़ अदा करने के बाद पुर्व मीडीया प्रभारी वसीम अहमद ने अपने वालिदेन की कब्र पर फातिहा पढ़ने गए और उनके इशाल ए सबाब के लिए दुआएं मांगी गई भारतीय फ़न ए सीपहगिरी एसोसियशन उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य वाराणसी खेल के अध्यक्ष जनाब इकबाल अहमद खलिफा ने सभी देशवासियों को ईद की बहुत बहुत मुबारकबाद दी है

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button