LIVE TVदेशब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़राजनीतिशिक्षाहरियाणा

राजकीय महाविद्यालय नारनौल में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा

 

*नारनौल टुडे न्यूज़*

*विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक से समझाया मतदान का महत्व, 25 मई को अपने मत का प्रयोग जरूर करें-एडीसी*

*एडीसी ने सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी लेकर युवाओं को किया वोट डालने को प्रेरित*

             देश के हर नागरिक को वोट डालने का अधिकार है। हम सबको इस वोट के अधिकार का प्रयोग करना चाहिए। आगामी 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में सभी मतदाता अपने मत का प्रयोग जरूर करें। साथ ही अपने आसपास के लोगों व सगे संबंधियों को वोट डालने के लिए प्रेरित करें। यह बात अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबूलाल करवा (आईएएस) ने आज राजकीय पीजी कालेज में चुनाव कार्यालय की ओर से तथा जिला रेड क्रॉस समिति व नेहरू युवा केंद्र के सहयोग से मतदान जागरूकता कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कही।

          *अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि सभी युवा पात्र नागरिकों को मत देने के लिए लगातार जागरूक करें। सहभागी लोकतंत्र के निर्माण में प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह अपने मत का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि हमारा संविधान 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने के बाद वोट करने का अधिकार देता है। हमें सरकार चुनने के लिए अपने वोट का प्रयोग जरूर करना चाहिए। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि अब तक जिन्होंने अपना वोट नहीं बनवाया है तो वह 16 अप्रैल तक अपना वोट बनवा सकते हैं। इस मौके पर मतदान से संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विजेताओं को अतिरिक्त उपायुक्त ने सम्मानित किया।*

           इससे पहले अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबूलाल करवा ने सेल्फी पॉइंट पर जाकर सेल्फी ली तथा मतदान जागरूकता बोर्ड पर साइन करके लोगों को वोट के महत्व के बारे में जागरूक किया। इस मौके पर आईटीआई के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान के बारे में जागरूक किया।

                    *इस मौके पर नगराधीश मंजीत कुमार, प्राचार्या पूर्ण प्रभा, नेहरू युवा केंद्र से जिला युवा अधिकारी नित्यानंद यादव ने भी मतदान के बारे में संबोधित किया।इस अवसर पर पीजी कॉलेज से रजिस्ट्रार डॉ सतपाल सुलोदिया, रेडक्रॉस से डॉ एसपी सिंह, चुनाव कार्यालय से चुनाव कानूनगो राजपाल, कृष्ण व रोहित के अलावा कॉलेज स्टाफ मौजूद था।*

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button