देशब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़शिक्षास्वास्थ्यहरियाणा
राजकीय महाविद्यालय नारनौल में आयोजित रक्तदान शिविर में अतिरिक्त उपायुक्त ने किया रक्तदान
रक्तदान की तरह ही मतदान भी जरूरी-अतिरिक्त उपायुक्त

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा
*नारनौल टुडे न्यूज़*
युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए स्वीप एक्टिविटी के तहत आज राजकीय महाविद्यालय नारनौल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबूलाल करवा (आईएएस) ने रक्त दान करके युवाओं को प्रेरित किया। इसके अलावा नगराधीश मंजीत सिंह ने भी रक्तदान किया।
*रोटरी क्लब नारनौल सिटी व रोटरी क्लब बैलाज की ओर से रेडक्रॉस समिति के तत्वाधान व मणिमदन फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में लगभग 30 यूनिट रक्तदान एकत्रित किया। एडीसी ने युवाओं को रक्तदान के बारे में प्रेरित करते हुए कहा कि रक्तदान से बड़ा और कोई दूसरा पुण्य कार्य नहीं है। आप द्वारा किया गया रक्तदान जरूरतमंद लोगों को जीवन दान देने का कार्य करता है। इसलिए हमें समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए। रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं होती है।*
उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से दिल से जुड़ी बीमारियों की संभावना भी कम होती है। रक्तदान मानसिक स्वास्थ्य के साथ-साथ लीवर को स्वस्थ रखता है। इस मौके पर उन्होंने युवाओं को रक्तदान की तरह ही मतदान को भी जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि एक बेहतरीन लोकतंत्र में प्रत्येक नागरिक को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए।
इस अवसर पर प्राचार्या पूर्ण प्रभा, प्रोफेसर गजराज, रेडक्रॉस समिति से डॉ एसपी सिंह, नेहरू युवा केंद्र से जिला युवा अधिकारी नित्यानंद यादव के अलावा स्टाफ सदस्य व रक्तदाता मौजूद थे।

Subscribe to my channel


