उत्तर प्रदेशदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़वाराणसी

ज्ञानवापी केस में बड़ा आदेश जारी

डॉक्टर संजय पांडेय स्टेट हेड उत्तर प्रदेश बस्ती टाइम्स 24 न्यूज़  जनता की आवाज मोबाइल नंबर 7376 32 61 75 एवं 9837 794 102

बहुत बड़ी खबर 30 वर्षों तक नहीं हुआ था पूजा पाठ एवं मंगल आरती श्री सीताराम प्राण प्रतिष्ठा दिनांक 22 जनवरी 2024 के बाद एक चौंकाने वाली खबर आई है ज्ञानवापी केस में बड़ा आदेश जारी हुआ है आप समस्त देशवासियों एवं प्रदेशवासियों जैसे बच्चो बुजुर्गों वहनो माताओ को अवगत कराते हुए बड़ी प्रसन्नता का अनुभव कर रहा हूं बीते मंगलवार 30 जनवरी 2024 को हिंदू मुस्लिम पक्ष ने इस मामले को लेकर अपनी अपनी दलीलें पेश की थी जहां हिंदू पक्ष ने तहखाना में प्रवेश के साथ साथ पूजा पाठ करने के लिए आदेश मांगा था वही मुस्लिम पक्ष ने इस पर गंभीर आपत्ति जताई थी हिंदू पक्ष को ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यास जी के तहखाना में पूजापाठ करने का अधिकार मिल गया वाराणसी के कोर्ट ने यह फैसला सुनाया वाराणसी के जिला जज डॉक्टर अजय कृष्णा विश्वेशर की अदालत में मंगलवार को हिंदू एवं मुस्लिम दोनों पक्ष की तरफ से बहस पूरी करने के बाद श्रीमान जिला जज महोदय ने बड़ी सहनशीलता से आदेश पारित किया न्यायालय के आदेश के बाद देर रात 3 बजे तक विधि विधान से पूजा की गई ज्ञान व्यापी व्यासजी के तहखाना में व्यास परिवार ने पूजा अर्चना की बड़े हर्ष के साथ बता रहा हूं अब प्रतिदिन पूजा पाठ आरती होगी ज्ञानवापी में 30 वर्षों तक नहीं हुई थी पूजा पाठ मंगल आरती

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button