जयपुरदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
निमेड़ा में संगीतमय रामकथा का हुआ आगाज

फागी न्यूज़: लोकेशन – निमेड़ा
रिपोर्ट -दिनेश कुमार शर्मा।
कलश यात्रा के साथ हुआ राम कथा का दिव्य आयोजन! फागी उपखंड क्षेत्र के ग्राम निमेड़ा में हर वर्ष की भांति श्री गणेश सेवा समिति निमेड़ा के तत्वाधान में कलश यात्रा के साथ श्री राम कथा का दिव्य आयोजन रखा गया! प्रातः 10:00 बजे कलश यात्रा बावड़ी वाले गणेश मंदिर से पूजा अर्चना कर महिलाएं डीजे के गानों पर नाचती गाती हुई व जयकारे लगाती हुई रवाना हुई! कस्बेवासियों ने शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया! कलश यात्रा मुख्य मार्गों से होती हुई त्रिनेत्र गणेश मंदिर पहुंची जहां कलश यात्रा विसर्जन के बाद श्री संगीतमय राम कथा का शुभारंभ कथावाचक पंडित रमेश कुसुम जी महाराज के द्वारा किया गया! कथावाचक पंडित कुसुम जी महाराज ने बताया कि श्री राम कथा श्रवण से दुखों का नाश व कष्टों का अंत होता है! कलश यात्रा व राम कथा के दौरान श्री रामगंज, जगनाथपुरा, विमलपुरा, नैनस्या, गडूडा, केरिया, लसाडिया व निंमेड़ा के श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया! कथा श्रवण के लिए दिनभर कथा स्थल पर श्रद्धालूओं का तांता लगा रहा!