जयपुरदेशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानस्वास्थ्य

रामचरण जाट व भानु प्रताप चौधरी ने घायल पक्षी सहायता कैंप का किया आयोजन

न्यूज़ जयपुर: लोकेशन-मानसरोवर।

रिपोर्ट -दिनेश कुमार शर्मा

*रामचरण जाट व भानु प्रताप चौधरी ने घायल पक्षी सहायता कैंप का किया आयोजन*

जयपुर के मानसरोवर में घायल पक्षी सहायता कैंप लगाया गया। रामचरण जाट व भानु प्रताप चौधरी के नेतृत्व में मकर संक्रांति के उपरांत जयपुर के मानसरोवर में गजेंद्र चौधरी LSA नथमलपुरा(फागी )व लालचंद जाट उनियारा (टौंक) ने जयपुर के मानसरोवर में घायल पक्षी सहायता कैंप लगाकर लगभग 30 पक्षियों की जान बचाई। व उनका प्राथमिक उपचार भी किया गया! घायल पक्षियों की सहायता करके उन्होंने मकर संक्रांति पर पुण्य का कार्य कर मानवता का संदेश दिया है!उन्होंने कहा कि बेजुबान पक्षियों को ध्यान में रखते हुए पतंगबाजी करें। LSA गजेंद्र चौधरी व लालचंद जाट ने बताया कि पक्षी मित्र अभियान के तहत हमारी पक्षी मित्र टीम द्वारा हर वर्ष जयपुर के मानसरोवर में पक्षियों के लिए परिंडे लगाए जाते हैं साथ ही परिंडे वितरित किए जाते हैं इसके साथ भीषण ग्रीष्म ऋतु में पक्षियों की प्यास बुझाने का संकल्प लिया जाता है! और बताया कि इस धरती पर पशु पक्षी का जीवन प्रकृति की ही देन है! पशु पक्षी हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं! मुक पशु पक्षियों की सुरक्षा और संरक्षण करना मानव की ही जिम्मेदारी है! पशुओं से हमे मनुष्य को बहुत कुछ मिलता है! पशु पक्षियों के लिए घर के बाहर व छत पर पीने के लिए पानी भर कर रखना चाहिए! पशु पक्षी बोल नहीं सकते इसलिए हमेशा हमें उनका ध्यान रखना चाहिए! हम पर्यावरण को स्वच्छ रखकर भी पशु पक्षी को बचा सकते हैं! हमारे वन्य जीव अभ्यारण जंगली पशु पक्षियों की वजह से ही चल पा रहे हैं! रामचरण जाट (बालाजी बिल्डिंग मैटेरियल सप्लाई मानसरोवर), भानु प्रताप चौधरी,मोनू चौधरी, खुशीराम चौधरी, धर्मराज चौधरी, गणेश चौधरी, सूरज चौधरी कैंप के दौरान उपस्थित रहे!

Dinesh Kumar Sharma

District Reporter Jaipur Rajasthan

Dinesh Kumar Sharma

District Reporter Jaipur Rajasthan

Related Articles

Back to top button