उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़

Basti News सड़क पार करते वक्त बाइक सवार ने मारी ठोकर महिला की हुई मौत,

संवाददाता सचिन कुमार कसौधन बस्ती

 

रुधौली, बस्ती। रुधौली थाना क्षेत्र के रुधौली बखिरा मार्ग पर स्थित पड़री चौराहे पर शुक्रवार की शाम सात बजे बाइक की ठोकर से सड़क पार करके एक बुजुर्ग महिला गंभीर रुप से घायल हो गई । स्वजन द्वारा आनन, फानन में सीएचसी रुधौली ले गये।जहां पर डॉक्टर ने देखते ही मृत्यु घोषित कर दिया।

थाना क्षेत्र के पड़री कि 65 वर्षीय चंद्रावती उर्फ चनरपाती पत्नी रामदास यादव जो पडरी चौराहे

पर सड़क पार कर रही थी कि बखिरा की तरफ से आ रहे एक बाइक सवार ने महिला को जोरदार ठोकर मार दिया जिससे महिला गंभीर रुप से घायल हो गई और बाइक चालक बाइक को छोडकर मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी स्वजन को होते ही वह निजी वाहन से सीएचसी रुधौली पहुंचाया गया जहां पर देखते ही डॉक्टर ने महिला को मृत्यु घोषित कर दिया।सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है I वही बाइक को भी कब्जे में ले लिया है ।

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Related Articles

Back to top button