ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनरेवाड़ीहरियाणा

बरखा चावला ने जीता करवा ब्यूटी क्वीन का ख़िताब भावना और गरिमा रही दूसरे व तीसरे स्थान पर

डेलनाज़ और पम्मी मोटन शामिल हुईं बतौर मुख्य अथिति और मंच संचालन किया नीरू भारद्वाज ने*

संवाददाता राजबाला रेवाडी

 

रेवाड़ी,5 नवंबर I गत रात्रि रेवाड़ी के अर्बन किंग रिसोर्ट में करवा ब्यूटी क्वीन कांटेस्ट का आयोजन किया गया जिसमें 15 प्रतियोगियों ने भाग लिया और अपनी प्रस्तुति पेश कर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया I लगभग 4 घंटे चले इस ब्यूटी कांटेस्ट में डेलनाज़ ईरानी और पम्मी मोटन मुख्य अथिति के रूप में शामिल हुए और विशेष अथिति के रूप में मीत संधू और विजयता अग्रवाल शामिल हुए I इस कांटेस्ट का संचालन व मंच संचालन आत्मविश्वास से भरपूर नीरू भारद्वाज ने किया और दर्शकों के बीच उभर कर सामने आई I इस प्रतियोगिता में करवा क्वीन का ख़िताब बरखा चावला ने जीता I भावना और गरिमा विपुल कहूंगर पहली व दूसरी रनरअप रही I इस ब्यूटी कांटेस्ट में किशन सिंह सिसोदिया,चित्रा भारद्वाज और रणविजय जूरी मेंबर रहे,जिन्होंने प्रतिभागियों कि प्रतिभा का सही तरह से आंकलन किया I अन्य विजयताओं में सिमो कम्बोज को ब्यूटी क्वीन, रीना शर्मा एलीजेंट क्वीन, आशु आहूजा को टैलेंटेड क्वीन,सोनिया मेहेंदीरत्ता को रैंपवॉक क्वीन,सुनीता को ब्यूटीफुल क्वीन, स्नेहलता शर्मा को कॉन्फिडेंट क्वीन,ज्योति मक्कड़ को मेलोडियस क्वीन से नवाज़ा गया I

कार्यक्रम में हेमंत व उसकी टीम ने मेकअप किया, श्रीकामाख्या क्रिएशंस द्वारा डिज़ाइनर ड्रेस मिली। अजय काँटीवाल, मनीषा,सरोज भारद्वाज,प्रशांत सन्नी, सुनील मूसेपुर,दीपा भारद्वाज,विनोद शर्मा सहित शहर कि अन्य जानी-मानी हस्तियों उपस्थित थीं I कार्यक्रम के अंत में विजयताओं को को पुरस्कार दिए गये I

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button