जयपुरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानशिक्षा

कुडली में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) का हुआ लोकापर्ण

फागी न्यूज़: लोकेशन- कुडली

रिपोर्ट- दिनेश कुमार शर्मा

 

कुडली में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) का हुआ लोकापर्ण

फागी उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुडली मे माननीय बाबूलाल नागर मुख्यमंत्री सलाहकार राजस्थान सरकार व विधायक दूदू ने आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुडली का महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम में रूपांतरण का लोकार्पण मुख्य अतिथि माननीय बाबूलाल नागर के कर कमलों द्वारा किया गया!

कार्यक्रम कि अध्यक्षता सरपंच श्रीमती सावित्री देवी व विशिष्ट अतिथि जितेश चौधरी जिला परिषद सदस्य व पीसीसी सदस्य

 दुर्गा लाल मीणा पंचायत समिति सदस्य, किशन दाधीच ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष फागी, भॅवर सिंह पचला सरपंच संघ अध्यक्ष फागी, श्री हरचंद चौधरी गिरदावार वरिष्ठ कांग्रेस नेता, रामकरण जांगिड़ पूर्व सरपंच, रामफूल गुर्जर वरिष्ठ कांग्रेस नेता , बनवारी कुम्हार पूर्व उपसरपंच, भॅवर कुम्हार वरिष्ठ कांग्रेस नेता, जीवराज सिंह, सीताराम दरोगा, बिरधी चंद गुर्जर, सम्पत जायसवाल,रामकिशन गुर्जर, रामनिवास कुम्हार घटियाली, जगदीश सोयल, लाला बरवाल, नारायण सिंह, गोपाल भील, सूरज्ञान सिंह राजपूत, देशराज चौधरी, गिरिराज अकोदिया, ओमप्रकाश मीणा, रामसवरूप भील, भुवाना भील, ओमप्रकाश मीणा, श्री जीतराम भादादा, पहलाद कुम्हार, इंद्रजीत कुम्हार, भोलू बलाई, श्री मदन बगरिया, रामस्वरूप बलाई, काना बैरवा, सोहन बैरवा, रामावतार मीणा, रामदयाल बैरवा, कालू फामडा व कुडली, घटियाली, हचूकड़ा के ग्रामीण उपस्थिति रहे

कार्यक्रम का संचालन मुकलेश खटीक ग्राम विकास अधिकारी कुडली व श्रीमती सजनी चौधरी प्रिंसिपल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुडली द्वारा किया गया!

ग्रामीणों द्वारा माननीय श्री बाबूलाल नागर का रैली निकालकर व जेसीबी से फूल बरसाए व उनका अभिवादन किया गया!

Dinesh Kumar Sharma

District Reporter Jaipur Rajasthan

Dinesh Kumar Sharma

District Reporter Jaipur Rajasthan

Related Articles

Back to top button