LIVE TVब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़हरियाणा
डा०जय कृष्ण अभीर जी निदेशक पंचायत विकास एवम पूर्व उपायुक्त आईएएस हरियाणा सरकार खण्ड विकास सिहमा के ग्राम पंचायत अटाली में विकाश कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे ग्राम पंचायत व सभी ग्राम वासियों ने किया जोरदार स्वागत

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा
अटेली 2 सितंबर
डा०जय कृष्ण अभीर जी निदेशक पंचायत विकास एवम पूर्व उपायुक्त आईएएस हरियाणा सरकार खण्ड विकास सिहमा के ग्राम पंचायत अटाली में विकाश कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे जैसे ही सूचना मिली तो दिल में बहुत बड़ी खुशी हुई मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल एवम विद्यालय संबंधी जानकारी साहब को दी गई विद्यालय परिवार व ग्राम पंचायत द्वारा डॉ जय कृष्ण आभीर जी को पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। ओर कुशल छेम से अवगत करवाया गया। जब परिवार के मुखिया जी के दर्शन मार्गदर्शन ओर आशीर्वाद मिलता है। तो ऐसा दिल को सकून ओर खुशी मिली जिसका हम वर्णन नही कर सकते । अपार प्रेम ओर सानिध्य पाकर अपने आपको धनी, गोरवान्वित महसूस करते है ओर आप सब मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल परिवार का भी रैणी (कर्जदार) है। कि आप की बदौलत ईश्वर रूपी देव (अभीर जी) आप सब देवो भव सेवा से जुड़े। इस मौके पर अटाली गांव के सरपंच जीतपाल यादव, सरकारी स्कूल के अध्यापक मास्टर ओमप्रकाश छापड़ा सलीमपुर , मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल के सदस्य सतीश कुमार शर्मा,वह सभी ग्राम वासि उपस्थित रहे