
फागी न्यूज़: लोकेशन -मेंहदवास
रिपोर्ट- दिनेश कुमार शर्मा।
पदयात्रियों का उमड़ा जनसैलाब! फागी उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मेहंदवास में हर वर्ष की भांति श्री वीर तेजाजी महाराज निज मंदिर सुरसुरा धाम के लिए पदयात्रा रवाना हुई! ग्राम पंचायत सरपंच हरभगस चौधरी द्वारा सुबह श्री वीर तेजाजी महाराज की पूजा अर्चना व मंगला आरती के बाद पदयात्रियों को सुरसुरा धाम के लिए रवाना किया! ग्रामीणों ने पदयात्राओं पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया! महिलाएं डीजे की धुन पर वीर तेजाजी महाराज के गानों पर नाचती गाती हुई रवाना हुई! ग्राम पंचायत सरपंच हरभगस चौधरी ने बताया कि पदयात्रा के 1 दिन पूर्व शाम को श्री वीर तेजाजी महाराज के मंदिर से विधि विधान अनुसार पूजा अर्चना कर भव्य झांकी सजाकर गांव के मुख्य मार्गो से होती हुई डीजे के साथ नाचते गाते हुए निकली जाती है! दूसरे दिन सुबह प्रातः 9:00 बजे श्री वीर तेजाजी महाराज के मंदिर पर मंगला आरती के साथ सुरसुरा धाम के लिए पदयात्रा रवाना होती है!

Subscribe to my channel


