
फागी न्यूज़: लोकेशन -फागी
रिपोर्ट – दिनेश कुमार शर्मा
फागी उपखंड क्षेत्र में हर वर्ष की भांति श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाए जाने वाला रक्षाबंधन का त्यौहार उपखंड क्षेत्र के मेहंदवास,निमेड़ा, फागी, मोजमाबाद,दूदू क्षेत्र में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया ! फागी बाजार में मिठाइयां व राखियों की दुकानों की सजावट कुछ अलग ही अंदाज में देखने को मिली! रक्षाबंधन के दिन बाजार मे दिन भर महिलाओं की भीड़ देखने को नजर आई!महिलाओं द्वारा राखियां व मिठाइयां की खरीददारी में बाजार में दिनभर तांता लगा रहा! आवागमन के लिए रक्षाबंधन के पावन पर्व पर महिलाओं का किराया निशुल्क होने की वजह से रोडवेज बसों में दिनभर भीड़ देखने को मिली! इधर दुकानदार सुबह से शाम तक मिठाइयां व राखियां नारियल खोपरा फल फ्रूट आदि सामान बेचने में व्यस्त रहे! पूरे देश में उत्साह के साथ मनाए जाने वाला यह रक्षाबंधन का त्योहार न केवल भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है अपितु परिवार को जोड़े रखने का बेहद एक अटूट माध्यम भी है! इस दिन वहीं अपने भाई के प्रेम व प्यार से राखी बनती है और भाई अपनी कलाई पर राखी बंधवाकर अपनी बहन को सदैव रक्षा करने का वचन देता है!

Subscribe to my channel


