
फागी न्यूज़: लोकेशन- नारेड़ा
रिपोर्ट-दिनेश कुमार शर्मा।
फागी उपखंड के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान नारेडा में AU फाउंडेशन के तहत आयोजित विलेज लेवल टूर्नामेंट 2023 स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में बनो चैंपियन कार्यक्रम के तहत फागी सहित आसपास के खिलाड़ियों ने खेलों में भाग लिया! फाउंडेशन की इस पहल का हिस्सा बनकर सभी खिलाड़ियों ने अपना परिचय खेल के माध्यम से दिया व खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखने को मिला जिसमें स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य व विधायक प्रतिनिधि प्रकाश जी योगी पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मुकेश जी शर्मा भूलेख विभाग से स्पेक्टर रामचंद्र कस्वा और वरिष्ठ अध्यापक गोविंद शर्मा PTI रामरस जी अशोक जी व फाउंडेशन कोच विष्णु खोजी व अन्य ग्रामीण और बड़ी संख्या में खिलाड़ी मौजूद रहे । फुटबॉल मे नारेड़ा विजेता रहा वही थ्रो बॉल मे नारेड़ा के बालिका व खो – खो मे लोरडी की बालिकाये विजेता रही कब्बडी मे नारेड़ा के बालक विजेता रहा। ओर सभी टीमे जिले स्तर पर खेलेगी।*

Subscribe to my channel


