LIVE TVजयपुरदेशधर्मराजस्थान

मेहंदवास के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया

फागी न्यूज़:। लोकेशन- मेहंदवास

रिपोर्ट दिनेश कुमार शर्मा।

 

फागी उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मेहंदवास में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में 77 वां स्वतंत्रता दिवस ग्राम पंचायत सरपंच हरभगस चौधरी के द्वारा झंडा रोहण करके समारोह की शुरुआत की! कार्यक्रम में मंच संचालन निर्मल चौधरी व प्रभु नारायण टोडावता द्वारा किया गया!समारोह में अध्यक्षता करते हुए सरपंच हरभगस चौधरी ने कार्यक्रम में शिरकत की! कार्यवाहक प्रधानाचार्य नोरत मल खाती द्वारा भामाशाहों को माला पहनाकर सम्मान किया गया ! विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां पेश की! ग्रामपंचायत मेहंदवास सरपंच हरबगस चौधरी, ग्राम विकास अधिकारी मूल सिंह, उप प्रधान रणवीर सिंह, उपसरपंच वीरेंद्र सिंह, वार्ड पंच राकेश शर्मा, मीडिया प्रभारी दिनेश कुमार शर्मा, ग्राम सेवा सहकारी समिति जीएसएस अध्यक्ष राम रतन सिंह गुर्जर, पूर्व जीएसएस अध्यक्ष हंसराज चौधरी, व्यवस्थापक धारा सिंह राठौड़ जीएसएस उपाध्यक्ष राजाराम कांटवा, आयुर्वेदिक औषधालय चिकित्सा प्रभारी कैलाश जांगिड़, मुकनाराम चौधरी,प्रहलाद चौधरी, बल्लाराम यादव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता माया देवी यादव,राजकंवर, एवं गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे! कार्यक्रम के समापन के बाद भामाशाह मुकनाराम जी डेयरी वालों की तरफ से हर वर्ष की भांति सभी स्कूल के छात्र छात्राओं को भोजन प्रसादी खिलाई गई! व गांव के युवाओं द्वारा गांव के मुख्य मार्गो से मोटरसाइकिलो द्वारा तिरंगा रैली निकाल कर भारत माता की जयकारा लगाते हुए आजादी के दीवानों को नमन किया गया!

Dinesh Kumar Sharma

District Reporter Jaipur Rajasthan

Dinesh Kumar Sharma

District Reporter Jaipur Rajasthan

Related Articles

Back to top button