
फागी न्यूज़:लोकेशन -मेहंदवास
रिपोर्ट-दिनेश कुमार शर्मा।
फागी उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मेहंदवास में महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 75वां आजादी के अमृत महोत्सव का शुभारंभ ग्राम पंचायत सरपंच हरभगस चौधरी के कर कमल द्वारा तिरंगा झंडा रोहण कर किया गया! सरपंच हरभगस चौधरी ने शुभारंभ के दौरान बताया कि हमारे भारत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा “एक एक दिन समय का प्रत्येक क्षण जीवन का प्रत्येक कण, मातृभूमि के लिए जीना और सभी आजादी के दीवानों को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी!” मातृभूमि की स्वतंत्रता और उसके गौरव की रक्षा के लिए बलिदान हुए वीरों को शत शत नमन करने के लिए यह आजादी का अमृत महोत्सव पूरे भारत देश में मनाया जा रहा है! मेहंदवास कस्बा गूंज उठेगा भक्ति मय नारों एवं गानों से बच्चों एवं ग्रामीणों के हाथों में होगा तिरंगा रैली स्कूल परिसर से गांव के मुख्य मार्गो से होती हुई अपने स्कूल परिसर में पहुंचेगी! आयोजन के उपरांत ग्राम मेहंदवास में पूर्व सैनिक रोडू राम जाट का सरपंच हरभगस चौधरी द्वारा माला एवं सापा बंधवाकर सम्मानित किया गया! इस मौके पर मेहंदवास ग्राम पंचायत सरपंच हरभगस चौधरी, ग्राम विकास अधिकारी मूल सिंह, कनिष्ठ सहायक रामबाबू गुर्जर, वार्ड पंच राकेश शर्मा,रमेश जाखड़, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य नोरत मल खाती विद्यालय का समस्त स्टाफ स्कूल के छात्र छात्राएं एवं गांव के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे!

Subscribe to my channel


