
फागी न्यूज़: लोकेशन- मेहंदवास
रिपोर्ट -दिनेश कुमार शर्मा
फागी उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मेहंदवास के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता 2023 का शुभारंभ हुआ! कार्यवाहक प्रधानाचार्य नोरत मल खाती ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन ग्राम पंचायत सरपंच हरभगस चौधरी द्वारा मां सरस्वती के दीप प्रज्वलित कर ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल एवं शहरी ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का झंडारोहण कर खेल की शुरुआत की गई! मंच संचालक निर्मल चौधरी ने सभी प्रतियोगी खिलाड़ियों को खेल के प्रति मान मर्यादा पूर्वक राज्य सरकार की बजट घोषणा 2023-24 के ग्राम स्तर पर आयोजित राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 2023 के निर्धारित नियमों एवं विधियों का निष्ठा पूर्वक पालना करते हुए लोक, जिला, राज्य एवं देश के लिए सच्ची क्रीडा भावना से भाग लेने की शपथ दिलाई! शारीरिक शिक्षक रामकिशन चौधरी ने बताया कि इन खेलों का उद्देश्य राज्य के प्रत्येक गांवों,ढाणियों के ग्रामीण आंचल में छिपे खिलाड़ियों को तलाश कर उन्हें आगे लाना है जो ऊर्जा से भरपूर व शारीरिक रूप से चुस्त-दुरुस्त है ऐसे खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा व आमजन में खेलो में रुचि बढ़ेगी! ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता में कबड्डी,क्रिकेट, वॉलीबॉल,शूटिंग बॉल, खो-खो, रस्साकशी टीमों ने भाग लिया! ओलंपिक खेल में पहला क्रिकेट मैच स्टैंड लीजेंड बनाम डीबीईए के बीच हुआ जिसमें स्टैंड लीजेंड ने जीत पक्की की! कप्तान दीपेंद्र सिंह सांभरिया ने बताया कि मैच के दौरान हमारी टीम के सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया!

Subscribe to my channel


