LIVE TVजयपुरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
*खबर का हुआ असर*। विद्युत विभाग के अधिकारी आए हरकत में
मेहंदवास में ढोलियों की ढाणी में जला ट्रांसफार्मर नया लगाया गया विद्युत विभाग के अधिकारी हो गए थे लापरवाह ! विद्युत विभाग के अधिकारियो की मुंदी आंखें खुली

न्यूज़ फागी: लोकेशन -मेहंदवास
रिपोर्ट- दिनेश कुमार शर्मा।
फागी उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मेहंदवास में ढोलियों की ढाणी में लगभग 10 दिन से ट्रांसफार्मर जला हुआ पड़ा है ढोलियों की ढाणी में लाइट नहीं आ रही है लोगों को बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इधर पत्नी बीमार है इधर बच्चे बीमार है मच्छर काट रहे हैं फोन बंद पड़े हैं लेकिन कोई भी विद्युत विभाग का अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा था रोजाना विद्युत विभाग के ऑफिस जाकर चक्कर काटना पड़ रहा था! समस्या जस की तस बनी हुई थी अधिशासी अभियंता को शिकायत करने पर सहायक अभियंन्ता से बात करने को कह कर इतिश्री कर रहे थे! लेकिन जब समस्या ग्रामीणों ने बस्ती टाइम्स 24 न्यूज़ चैनल वालों को अवगत करवाई और जैसे ही न्यूज़ चैनल पर ट्रांसफार्मर जलने की खबर लगी तो विद्युत विभाग के अधिकारी हरकत में आ गए और दूसरे दिन ही ट्रांसफार्मर नया लगा दिया गया! मुकेश ढोली, रामप्रसाद ढोली, महेश ढोली दुर्गा लाल ,ढोली ने बस्ती टाइम्स 24 न्यूज़ चैनल के सदस्यों का आभार व्यक्त किया! और बताया कि हमारे 10 दिनों से ट्रांसफार्मर जला हुआ पड़ा था हम अंधेरे में ही अपने दिनों को गुजार रहे थे बच्चे बीमार हो गए थे
https://bastitimes24.in/2023/07/31/drum-drums-in-mehandwas/
विद्युत विभाग के ऑफिस चक्कर काट काट कर थक गए थे लेकिन कोई सुनने वाला नहीं था मुकेश कुमार ढोली ने बताया किअगर आपके न्यूज़ चैनल पर खबर नहीं लगती तो हमारी सुनवाई करने वाला कोई नहीं था!
*बस्ती टाइम्स 24* न्यूज़ चैनल का सभी ने आभार व्यक्त किया!

Subscribe to my channel


