
फागी न्यूज़: लोकेशन- रतनपुरा
रिपोर्ट- दिनेश कुमार शर्मा
फागी उपखंड क्षेत्र के गांव रतनपुरा से समस्त ग्रामिणों के तत्वावधान में द्वितीय विशाल पदयात्रा रणछोड़ जी द्वारिकाधीश महाराज के लिए सुबह 11बजे बालाजी महाराज के मंदिर से पूजा अर्चना के बाद मांदी सरपंच कैलाश चन्द स्वामी व मांदी जीएसएस अध्यक्ष हनुमान चौधरी ने हरि झंडी दिखाकर पदयात्रा को रवाना किया। पदयात्रा में डीजे की धूम धमाका के साथ 200 महिलाओं के साथ पुरुष भी शामिल हुए। पदयात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया गया! पदयात्री बारिश का आंनद लेते हुए नाचते-गाते धूम धाम के साथ पदयात्रा समेलिया द्वारकाधीश के दरबार पहुंची। जहां भगवान श्रद्धालुओं ने मंदिर के शिखर पर ध्वज फहराया। इसके पश्चात भंडारे में प्रसादी ग्रहण की । इस अवसर पर मांदी सरपंच कैलाश चन्द स्वामी, मांदी जीएसएस अध्यक्ष हनुमान चौधरी ,किशन लाल मीणा, कालूराम गुर्जर, शंकर लाल मीणा, फागी व्यापार महासंघ अध्यक्ष कुलदीप श्रीमाल,रमेश चन्द शर्मा, हनुमान प्रसाद शर्मा, किशन गुर्जर, शिवदान गुर्जर, सीताराम शर्मा, भंवरलाल मीणा, नारायण गुर्जर ,रामरतन शर्मा,आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

Subscribe to my channel


