रोडवेज बस की टक्कर से दो की हुई मौत एक गंभीर घायल

फागी न्यूज़: लोकेशन -लसाडिया मोड़
रिपोर्ट- दिनेश कुमार शर्मा।
फागी उपखंड क्षेत्र के जयपुर भीलवाड़ा स्टेट हाईवे पर निमेड़ा ग्राम के निकट लसाडिया मोड के आगे रोडवेज की टक्कर से दो जनों की मौत हो गई एक गंभीर रूप से घायल हो गयी!यह घटना रोडवेज व बाइक की टक्कर से हुई बाइक सवार को रोडवेज ने टक्कर मारी रोडवेज की टक्कर से शायर सिंह पत्नी बेबी कवर की हुई मौत सायर सिंह की मां गंभीर रूप से घायल हो गई देर शाम तक लगा लंबा जाम पुलिस पहुंची मौके पर पुलिस की समझाइस के 3 घंटे बाद यातायात को सुचारू किया गया! सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप टेपण ने बताया कि आखिर कार लसाडिया केरिया मोड़ पर लगातार दुर्घटनाओं का जिम्मेदार कौन??
टोल प्रशासन:- मेगा हाइवे पर सर्विस रोड नही होना व स्पीड ब्रेकर नही होना।
स्थानीय प्रशासन:- जिम्मेदार विभाग व व्यक्तियों का लापरवाह होना व अपनी जिम्मेदारी से बचना।
आम जनमानस:- एक के बाद एक घर का चिराग बुझ जाने के बाद दो दिन दुखभरी व संवेदना की चर्चा करना और वापस अपने अपने काम मे लग जाना।
जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध आवाज मुखर करनी चाहिए लापरवाह व गैर जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी तथा टोल कंपनी के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाइये।


Subscribe to my channel


