LIVE TVजयपुरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

मेहंदवास में ढोलियों की ढाणी में जला ट्रांसफार्मर

विद्युत विभाग के अधिकारी हो गए लापरवाह ! विद्युत विभाग के अधिकारियो ने मुंदी आंखें

संवाददाता दिनेश कुमार शर्मा जयपुर राजस्थान

 

फागी उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मेहंदवास में ढोलियों की ढाणी में लगभग 10 दिन से ट्रांसफार्मर जला हुआ पड़ा है ढोलियों की ढाणी में लाइट नहीं आ रही है लोगों को बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इधर पत्नी बीमार है इधर बच्चे बीमार है मच्छर काट रहे हैं फोन बंद पड़े हैं लेकिन कोई भी विद्युत विभाग का अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते रोजाना विद्युत विभाग के ऑफिस जाकर चक्कर काटना पड़ रहा है लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है अधिशासी अभियंता को शिकायत करने पर सहायक अभियंन्ता से बात करने को कह कर इतिश्री कर लेते हैं! विद्युत विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाने के बावजूद भी ध्यान नहीं दिया रहा है अगर लाइनमैन से बात किया जाता है तो कभी फोन स्विच ऑफ आता है कभी व्यस्त बताता है! एक्शन से बात करते हैं तो बोलता है एयन से बात करो एयन को फोन करते हैं तो लाइनमैन के लिए बोलता है लाइनमैन से कभी बात होती है तो वह बोलता जब ट्रांसफार्मर आएगा लगा दिया जाएगा ! सभी अधिकारी एक-दूसरे को ढाल बनाते रहते हैं कोई भी अधिकारी संतोष पूर्ण जवाब नहीं दे पाता है और ढाणी के निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ! मुकेश कुमार ढोली ने बताया कि ग्राम पंचायत सरपंच हरभगस चौधरी को भी इसके बारे मे मैंने अवगत करवाया लेकिन सरपंच का कहना है कि विद्युत विभाग के अधिकारियों से बात करनी चाही लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारी भी मेरा फोन नहीं उठाते हैं और कोई मेरे को संतोष पूर्ण जवाब नहीं दे पाते हैं और अपनी मनमर्जी करते रहते हैं जिससे बिजली को लेकर ग्राम पंचायत मेहंदवास की आम जनता बहुत परेशान हैं!

Dinesh Kumar Sharma

District Reporter Jaipur Rajasthan

Dinesh Kumar Sharma

District Reporter Jaipur Rajasthan

Related Articles

Back to top button