
फागी न्यूज़: लोकेशन -मेन्दवास
रिपोर्ट- दिनेश कुमार शर्मा
फागी उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मेहंदवास में सभी ग्राम वासियों के सहयोग से गांव के बालाजी महाराज, तेजाजी महाराज, श्री टीबे वाली देवी वाली माताजी,लक्ष्मीनाथ जी महाराज, भेरुजी महाराज,पाबूजी महाराज के मंदिरों की मूर्तियों को चतराम करवाकर सभी मंदिरों में भोग प्रसाद लगाकर कालीनाडी वाले भेरुजी महाराज के मंदिर पर ढोल नगाड़ों के साथ नाचते गाते हुए रवाना हुए ग्रामीणों ने श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया! ग्रामीण भेरुजी महाराज के मंदिर पहुंचकर मंदिर पर ध्वज चढ़ाकर व भोग लगाकर गांव में सुख समृद्धि की मन्नतें मांगी! ग्रामीण हनुमान यादव, लक्ष्मण गुर्जर,जवाहर जाट, खेमराज जाट, शोजी राम रेगर, रमेश रेगर, भंवर प्रजापत, इंद्र कुमार गुर्जर, विश्राम रेगर,दिनेश कुमार शर्मा आदि ग्रामवासी मौजूद रहे!

Subscribe to my channel


