निमेड़ा वार्ड नंबर 7 गुजरों के मोहल्ले में आम रास्ते में भरा पानी व कीचड़ से हाल बेहाल

फागी: न्यूज़ लोकेशन -निमेड़ा
रिपोर्ट- दिनेश कुमार शर्मा”
फागी उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत निमेड़ा में गुजरों के मोहल्ले के आम रास्ते में भरा पानी व कीचड़ आम जनता परेशान! समाजसेवी रामफूल सैनी ने बताया कि वार्ड नंबर 6 में आम रास्ते में कीचड़ व बारिश का पानी कुछ इस तरह भरा है कि पूरे मोहल्ले वासियों का जीना व रास्ते से गुजरना दुबर हो रखा है! कीचड़ व पानी भरे होने के कारण मच्छर पनप रहे हैं और मौसमी बीमारियों पनप रही है गौरतलब है कि शव यात्रा निकालते समय भी ग्रामीणों को इसी रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है शव यात्रा निकालते समय कई बार इस कीचड़ में फिसल कर गिर जाते हैं स्कूल के बच्चों को भी इसी रास्ते से गुजरना पड़ रहा है कई बार तो ग्रामीण व स्कूल के बच्चे इस कीचड़ में गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं!ग्रामीणों ने इसकी शिकायत सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी को कई बार लिखित में ज्ञापन देकर अवगत करवा दिया गया है लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है *ढांक के तीन पात* वाली कहानी चरितार्थ देखने को नजर आ रही है! सरकार द्वारा ग्रामीण स्वच्छ भारत मिशन की योजनाए चलाई जाती है सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप टेपण ने बताया कि ऐसा ही हाल वार्ड नंबर 6 खटीकान मोहल्ले का हो रखा है जिसमें जल जीवन मिशन के तहत आम रास्ते को उखाड़कर जल जीवन मिशन की पाइपलाइन तो डाल दी गई है लेकिन उस आम रास्ते की मरमत ठेकेदार द्वारा वापस नहीं करवाई गई है मोहल्ले वासियों का उस रास्ते से निकलना दूभर हो गया है लेकिन ग्राम पंचायत के अधिकारी कुर्सी पर बैठकर अपने 5 वर्ष पूरा कर देते हैं! बारिश के दिनों में नालियां अवरुद्ध होने से रास्ते में पानी भरा रहता है बच्चे बच्चियों को स्कूल जाने के लिए इसे कीचड़ वाले रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है! यह ही नहीं निमेड़ा से रामचंद्रपुरा जाने वाले आम रास्ते पर भी कीचड़ व पानी कई दिनों से भरा हुआ है पानी निकासी का कोई रास्ता नहीं है ग्रामीणों को अपने घरों से बाहर निकलने में भी बहुत समस्या का सामना करना पड़ रहा है यही हाल बस स्टैंड के पास भी सड़क पर गंदगी के ढेर लगे हुए हैं और नाला अवरुद्ध होने के कारण बदबू दे रहा! मजे की बात तो यह है उप तहसील व ग्राम पंचायत होने के बावजूद भी ना विधायक महोदय ध्यान दे रहे हैं ना ही ग्राम पंचायत सभी ने अपनी आंखें मूंद रखी है और आम जनता परेशानी सुनने वाला कोई नहीं ! ग्रामीण दिलीप टेपण, रामफूल सैनी, मुकेश सैनी, गोपाल सैनी, बनवारी माली, सुरेश गुर्जर, हंसराज गुर्जर, रामलाल तेली,सोनू सैनी, शंकर लाल गुर्जर विनोद भार्गव ने बताया कि चुनाव के समय वोट मांगने सभी हाथ जोड़कर घर आ जाते हैं बाद में जनता की समस्या कोई नहीं सुनता गांव के आम रास्तों मे कीचड़ व पानी भरा होने के बाद भी अधिकारीयो का ध्यान नहीं जाता है !दुकानदारों व ग्रामीणों ने बताया कि जल्दी से जल्दी अगर गांव के सभी आम रास्तों में कीचड़ व पानी की निकासी का कार्य व गंदगी की सफाई नहीं करवाई गई तो हम फागी पंचायत समिति के सामने बैठकर धरना प्रदर्शन कर लिखित में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देंगे!

Subscribe to my channel


